UC News Kya Hai? Uc Union Se Paise Kaise Kamaye


Uc News Kya Hai, Uc Union Kya Hai, Uc Union Se Paise Kaise Kamaye. Uc news पर account कैसे बनाए, Uc News Par Post लिखकर हम पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में इस पोस्ट में हम आज बात करेंगे.

Uc News Se Paise Kaise Kamaye

इन्टरनेट पर कई तरीके मौजूद है, जिससे हम घर बैठे पैसे कमा सकते है. आज इन्टरनेट की मदद से हम कुछ भी कर सकते है. बहुत से लोग blogging, YouTube से पहले से ही अच्छा पैसा कमा रहे है. तो आज हम एसे ही एक ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करने वाले है.

ज्यादातर मोबाइल यूजर मोबाइल में uc browser का इस्तमाल करते है. तो आपने uc ब्राउज़र में एक बात नोटिस की होगी की uc ब्राउज़र में आपको news देखने को मिलेगी. तो ये न्यूज़ कोण डालता है, ये न्यूज़ डालने से uc news को क्या फायदा होता है.

UC News क्या है?

हम सब जानते है की Uc ब्राउज़र अली बाबा ग्रुप का है, जो की चाइना का ग्रुप है. तो UC न्यूज़ भी अली बाबा ग्रुप की ही एक सर्विस है जिसको UC–we media नाम से जाना जाता है.. यहाँ पर अलग अलग प्रकार की न्यूज़ हिंदी और इंग्लिश में हमे पढ़ने को मिलती है.
न्यूज़ की बहुत सी category यहाँ पर देखने को मिलती है. uc न्यूज़ पर ब्लॉगर, कंटेंट राइटर , जिसको इन्टरनेट का नॉलेज है वो यहाँ पर कंटेंट, न्यूज़ लिखता है, जिसके बदले में uc news वाले view के आधार पर पैसे देते है.
uc न्यूज़ से आप आसानी से 10-12 हजार महीने के कमा सकते है, और इससे ज्यादा भी लेकिन इसमें आपको मेहनत करनी होगी.

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानते होंगे तो ब्लॉग्गिंग के लिए सर्च इंजन से ट्रैफिक लाना बहुत जरुरी होता है. उसके लिए हमे SEO को फॉलो करना होता है. लेकिन uc news में इस तरह का कोई जनजत नहीं है. UC News में हमे सिर्फ पोस्ट डालनी है, उसको लोगो तक बहुचाने के काम UC News करेगा. जिससे आपको कई views मिलेंगे.
अगर आप UC News पर रोजाना 500+ शब्दों की पोस्ट, न्यूज़ डालते है तो 10-12 हजार रुपए आराम से कमा लेंगे.

UC News कैसे ज्वाइन करे? किन चीजों की जरुरत होगी, इससे पैसे कैसे कमाए :

UC News ज्वाइन करने के लिए आपके पास pan card, ब्लॉग/वेबसाइट और एक कंप्यूटर होना जरुरी है, जिसमे इन्टरनेट मौजूद हो. पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है.
आप यहाँ से https://mp.ucweb.com/ पर जाकर अकाउंट बना सकते है. इसपर अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में हम अगली पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
लेकिन इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी है.



Uc न्यूज़ से पैसे कैसे मिलते है:

uc न्यूज़ की यही एक खामी दिखाई देती है, की यहाँ पर पैसे view के आधार पर मिलते है. कई लोगो का experience है की उनको 10000 view के ऊपर $2 -$3 डॉलर मिलते है तो कई लोगो को 6000 व्यू पर $1. याने यहाँ पर ये तय नहीं है की कितने व्यू पर कितने डॉलर मिलेंगे.

UC news क्यों इस्तमाल करे :

अगर आप इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते है और आपके पास कमाई का दूसरा कोई सोर्स नहीं है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा है.
1. यहाँ पोस्ट लिखने के बाद विजिटर, व्यू की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्यों की uc ब्राउज़र सबसे पोपुलर ब्राउज़र होने की वजह से आपको बहुत अच्छे व्यू मिलते है.
2. SEO पे ध्यान देने की कोई जरुरत नहीं है.
3. जैसे ब्लॉग्गिंग में होस्टिंग पर पैसे खर्च करना पड़ता है वैसे यहाँ एक भी पैसा खर्च नहीं करना है.

UC न्यूज़ इस्तमाल करते वक़्त आने वाली परेशानी:

1. Post Suspend :
आप कही से भी पोस्ट, इमेज कॉपी नहीं कर सकते. नहीं तो आपको पोस्ट approve नहीं होगी, वो suspend की जाएगी. क्यों की UC न्यूज़ पर डायरेक्ट पोस्ट पब्लिश नहीं होती है. पोस्ट को पहले UC न्यूज़ के मॉडरेटर चेक करते है अगर पोस्ट ओरिजिनल हो तो पब्लिश होगी. अगर इमेज कही से ली है तो उसका क्रेडिट उसको जरुर दे.

2. Sensitive word का इस्तमाल :
यहाँ पे आप सेंसिटिव वर्ड का इस्तमाल नहीं कर सकते.

3. सिर्फ हिंदी या इंग्लिश में ही लिख सकते है:
यहाँ पर आप सिर्फ हिंदी याने रोमन हिंदी में या फिर इंग्लिश में ही लिख सकते है. अगर हिंदी लिखते समय 10% से ज्यादा इंग्लिश शब्द इस्तमाल करते है तो भी आपको पोस्ट suspend हो जाएगी.

4. Grammar- व्याकरण :
अगर आप हिंदी या इंग्लिश में लिखते है तो कही न कही grammar पर भी ध्यान देना जरुरी है.
मतलब अगर आप रोमन हिंदी में लिखते है तो
कोण
कोन
ये 2 शब्द अलग अलग माने जायेंगे.

UC News से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब:

1. क्या UC News से सच में पैसे कमाए जा सकते है?
- या बिलकुल कमाए जा सकते है. इसके प्रूफ आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे.

2. क्या हम हिंगलिश में पोस्ट डाल सकते है.
- नहीं सिर्फ हिंदी या फिर इंग्लिश

3. पैसे हमे किस प्रकार प्राप्त होंगे.
- पैसे आपको अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त होंगे.


4. UC News में फीचर इमेज, या इमेज ऐड करना जरुरी है.
- हा जरुरी है, नहीं तो पोस्ट suspend होने के चांस है.

5. मोबाइल से पोस्ट लिख सकता हु या नहीं
- नहीं, सिर्फ कंप्यूटर,लैपटॉप पर ही काम करेगा.

6. मेरा ब्लॉग है, तो क्या मुझे UC News पर ध्यान देना होगा या ब्लॉग पर
- ब्लॉग + ad-sense है तो आप uc न्यूज़ को तरफ ध्यान ना दे तो ही अच्छा है. कभी भी adsense ही बेहतर है. क्यों की वो हमे CPC के हिसाब से पे करता है.

7. कोन से category सही रहेगी.
- हमारे हिसाब से UC News में अगर आप न्यूज़ या फिर sport केटेगरी चुनते है तो आपको काफी फायदा होगा.
वैसे और भी कई सवाल आपके मन में होंगे तो उन सवालो को आप हम से कमेंट के जरिए शेयर करे ताकि हम उनका सोल्व करने की कोशिस कर सके.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

4 comments:

  1. Aap ka blog kafi Accha hai Pcbox.in se bhi Aap kaha se ho

    ReplyDelete
    Replies
    1. @PC Box
      Thanks Bro, Mai bhi Maharashtra se hu, aur mai galat nahi to aap bhi Mumbai se ho.

      Delete
  2. post offline kyu ho jaati hai uc news par

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Prashant,
      Aapka matlab post suspend kyon ho jati hai yahi na? to uske bare me upar bataya hai.

      Delete