Aadhaar Number से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले


Aadhaar Number se Aadhaar Card Kaise Nikale, Aadhaar card kasie nikale, Aadhaar card check online.

Aadhaar Card Kaise Nikale

कई लोगो का आधार कार्ड कही खो जाता है, या फिर ख़राब हो जाता है, फट जाता है, तो एसे में क्या करे? एसा सवाल उन लोगो के मन में आता है, तो अगर आपके साथ ये प्रॉब्लम हुई है, तो आपको बता दे की हम अपने आधार कार्ड नंबर से पुराना Aadhaar Card download कर सकते है. उसके लिए आपको नया आधार कार्ड बनवाने की कोई जरुरत नहीं है.

Aadhaar Number से आधार कार्ड कैसे निकाले 

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको इस आधार की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट को गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन करे.
https://eaadhaar.uidai.gov.in/

स्टेप 2:
वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा उसमे
I have Aadhaar के सामने टिक मार्क कर दे.


Fill Form


Enrolment ID/Aadhaar Number: यहाँ पर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले
Full Name:  अपना पूरा नाम डाले.
Pin Code; अपने एरिया का पिन कोड डाले
Image: जो निचे इमेज में अंक दिए है वो डाले.
Get One time password पर click करे



स्टेप 3:
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसमे एक ओटीपी याने 6 अंक होंगे उनको
Enter OTP बॉक्स में डालकर Validate पर क्लिक करे.

Enter otp


स्टेप 4:
अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. जिसे आप अपने कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर में देख सकते है.
download folder


स्टेप 5:
अब आधार कार्ड को ओपन करने के लिए वो आपको password पूछेगा, आधार कार्ड का पासवर्ड आपका पिन कोड होता है जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था, वो डालकर इंटर कर दे.
enter password


तो इस प्रकार हम अपने पुराने आधार नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

आधार कार्ड से जुड़े कुछ सवाल – जवाब:

1. मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुडा नहीं है तो मुझे otp कैसे मिलेगा.
जवाब: आपको OTP नहीं मिलेगा. उसके लिए पहले आपको नजदीकी आधार सेण्टर में जाके मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना होगा.
आधार नंबर अपडेट, ऐड कसी करे उसके लिए आप ये पढ़ सकते है

2. क्या पुराना आधार कार्ड खो जाने पर नया बनवाना पड़ेगा.
जवाब: नहीं. आधार कार्ड एक बार ही निकला जाता है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, फट जाये तो ऊपर दी गयी स्टेप फॉलो करके आधार डाउनलोड कर ले और उसकी प्रिंट आउट निकाल ले.



3. मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
जवाब: अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, और आपके पास enrollment स्लिप है तो आप किसी भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में बता सकते है.

प्लीज अपना आधार कार्ड नंबर कमेंट में ना डाले.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. Aadhar card mobile number registration kaise kre koi solutions hoto do send krna is email par aajamk161@gmail.com

    ReplyDelete