Cibil, Credit Score क्या होता है - What is a good credit score


CIBIL, Credit report online कैसे पता करे, cibil score online पैन कार्ड से कैसे Calculate किया जाता है. What is a good credit score? इन जैसे सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है.

Cibil Credit report

CIBIL क्या है?

CIBIL का फुल फॉर्म Credit Information Bureau India Limited है. अगर आप credit card या फिर loan लेना चाहते है तो क्रेडिट स्कोर बहुत जरुरी होता है.

सिबिल इंडिया की पहली credit इनफार्मेशन कंपनी है जो वक्ती और कंपनी के loan और क्रेडिट का रिकॉर्ड रखती है. यहाँ रिकॉर्ड सिबिल को बैंक तथा इतर सोर्स से हर महीने को मिल जाता है. इसी जानकारी का उपयोग कर के credit report, credit score बनाया जाता है.  और इसी credit information report, क्रेडिट स्कोर पर loan का एप्लीकेशन accept किया जाता है.
अगर आप भी कही पर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरुर चेक करे.

Credit score किस प्रकार calculate किया जाता है?

इसके लिए कई सारे पॉइंट पर ध्यान दिया जाता है.

1. पुराने loan के भुगतान की हिस्ट्री :
इसमें आपके  लोन की पुरनी हिस्ट्री को चेक किया जाता है. की आपने पुराना लिया हुआ लोन का भूगतान समय पर किया था या नहीं. अगर लोन भूगतान में देर की होगी तो इसका आपने क्रेडिट स्कोर पर bad इफ़ेक्ट पड़ता है.

2. Credit लिमिट का अधिक उपयोग करना :
अगर आपने क्रेडिट लिमिट का अधिक इस्तमाल किया है,  और उसका भुगतान करने में समय लगाना ये भी पॉइंट देखा जाता है.
और भी कई सारे पॉइंट को चेक कर के आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है.

अपना Credit score, Credit report कैसे चेक करे :

1. https://www.cibil.com/creditscore/
इस साईट पर जाकर आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते है. लेकिन एक बात ध्यान में रखे की आपको यहाँ पर एक बार रिपोर्ट चेक करने के लिए 550 रूपए पे करने पड़ते है.
साईट पर जाके अपनी डिटेल्स दे जैसे पैन कार्ड डिटेल्स, ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ़ बिर्थ और gender इस तरह की डिटेल्स देनी पड़ती है. और आपको पेमेंट करनी पड़ेगी. तो इस प्रकार आप अपना क्रेडिट स्कोर डिटेल्स पता कर सकते है.


2.:https://www.bankbazaar.com/cibil/cibil-credit-report.html
आप यहाँ पर जाकर भी अपना सिबिल रिपोर्ट चेक कर सकते है. 2 क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने के लिए रूपए 800 और 4 स्कोर रिपोर्ट के लिए 1200 रूपए पे करने होंगे.
यहाँ पर जाकर आपको अपनी डिटेल्स जैसे पैन कार्ड, मेल एड्रेस, आदि डिटेल्स देनी होगी.

What is a good credit score?

Score            
350-500        Bad
550-650        Fair
650-750        Good
750-900        Excellent
Source: https://www.bankbazaar.com/cibil/cibil-credit-score.html
तो इस प्रकार हम अपनी सिबिल रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है.

टैग्स :
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, cibil score calculation, cibil report online by pan card, सिबिल स्कोर ऑनलाइन
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: