Learn Computer In Hindi – हिंदी में कंप्यूटर सिखे

Computer Tips-Tricks in Hindi, कंप्यूटर का आज के युग में कितना महत्त्व है ये हम सब जानते है, इलसिए कंप्यूटर से जुडी सभी जानकारी हम हिंदी में जानने वाले है.

Learn Computer in Hindi

हमारी वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर, इन्टरनेट, ब्लॉगिंग से जुड़े 400+ से भी ज्यादा लेख मिलेंगे. ये लेख आपका कंप्यूटर , इन्टरनेट का नॉलेज बढ़ाने में काम आएंगे.

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो यूजर से इनपुट डिवाइस की मदद से इनपुट लेता है, उस डाटा पर प्रोसेसिंग करता है, और processed डाटा को आउटपुट डिवाइस की मदद से यूजर तक पहुचाने का काम करता है.
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की मदद से वर्क करता है.

कंप्यूटर सिखना क्यों जरुरी है:
ये सवाल कई लोगो में मन में आएगा लेकिन इसका जवाब हमारे आसपास ही है. याने कॉलेज, स्कूल, ऑफिस हर जगह पर हमे कंप्यूटर ही देखाई देता है. हमे इससे आगे सभी वर्क कंप्यूटर पर ही करना है, इलसिए हर एक आदमी को कंप्यूटर, और इन्टरनेट चलाना आना जरुरी है.

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग & नोट्स:
जो लोग कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते है उनको उससे रिलेटेड मटेरियल भी यहाँ पे मिलेगा.

कंप्यूटर बेसिक :
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और वर्क :

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस :

इन्टरनेट :

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज :
C लैंग्वेज का इंट्रोडक्शन

आप हमारी साईट से दूसरी पोस्ट भी पढ़ सकते है. और हमारे लेटेस्ट अपडेट के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: