क्या
आप गूगल में जॉब पाना चाहते है, Google में Job पाने के लिए क्या करना पड़ता है? इस तरह की एक कमेंट हमारी
साईट पर की गई थी. तो आज हम जानेंगे की गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता
है.

गूगल क्या है? गूगल को क्या जरुरत है Employee की?
गूगल
दुनिया का टॉप का सर्च इंजन है. गूगल के कई प्रोडक्ट भी है जैसे blogger,
Gmail, Google+ & many more. तो इन सब को कोई एक वक्ती मैनेज
नहीं कर सकता. हर एक प्रोडक्ट के लिए अलग से टीम वर्क में काम किया जाता है.
तो इन
सब को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल लोगो की टीम होती है. उनके अलग अलग डिपार्टमेंट
होते है. और उन डिपार्टमेंट में vacancy भी होती है.
क्या क्वालिफिकेशन जरुरी है :
हम
किसी एक क्वालिफिकेशन के बारे में बता नहीं सकते. आप जिस फील्ड में परफेक्ट है उसी
से रिलेटेड ही हम जॉब धुधना होगा.
Google में जॉब कैसे सर्च करे:
अगर आप
को पता नही की गूगल में कब vacancy होती है, गूगल में कब जॉब निकलते है तो हम आपको
इसका आसान तरीका बताने जा रहे है. जिससे आपको पता लग जायेगा की आपके नजदीक में
गूगल में कहा जॉब है. और उसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होगा.
स्टेप
1:
सबसे
पहले ये साईट ओपन करे :
अब
आपको पहले कंट्री सलेक्ट करनी होगी जहा पर आप जॉब करना चाहते है.
Roles:
Administrative
Business
Strategy
Data center
& network
Developer
relations
Finance
IT & Data
Managements
Software
engineering
Technical
writing
और भी
रोल है आप जिस रोल में फिट बैठते है वो सेलेक्ट करे.
स्टेप
2:
डिवीज़न
सेलेक्ट करे जैसे गूगल, youtube
स्टेप
3:
More Filters पर Click करे
अब आगे
education, experience भी आप सेलेक्ट कर सकते है.

स्टेप 4:
अब
आपको निचे जॉब्स की लिस्ट दिखाई देगी. आपको जो जॉब सही लगता है उसपर क्लिक करे.
जॉब पर
क्लिक करते है उस जॉब की पूरी डिटेल्स आपको दिखाई देगी.
Responsibilities:
Qualifications:
Preferred
qualifications:
ये भी
पूरी तरह से वहा दिखाई देगा आप वो पढ़ ले.
अगर
आपको लगता है की आपके पास ये सभी क्वालिफिकेशन है तो राईट साइड में अप्लाई पर
क्लिक करे के आप अप्लाई कर सकते है.
3 स्टेप में आपको गुजरना है.
Apply –
Interview – Decide
आप
इसकी पूरी डिटेल्स गूगल करियर पर जाकर भी पढ़ सकते है.
तो इस
प्रकार हम गूगल में जो vacancy होने पर हम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
sir isaki sallary kitne se start hoti h?
ReplyDelete@Rahul,
DeleteSalary Job Designation par depend hoti hai.