KYC full form in Hindi - KYC Ka Matlab Kya Hai?

KYC full form in Hindi, Meaning of KYC, KYC ka matlab kya hota hai.


KYC meaning in Hindi


के वाय सी का मतलब :

KYC का मतलब होता है Know Your Customer. आम तौर बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस में होता है. बैंक, गैस एजेंसी, और फाइनेंसियल सर्विस इसमें हमे KYC डिटेल्स देनी पड़ती है.
याने हमे अपनी डिटेल्स देनी पड़ती है.

जब हम बैंक खाता खोलते है तब हमे KYC की जानकारी देनी पड़ती है. जिसमे हमे
Applicant Name: इसमें हम अपना नाम

Pan Card: पैन कार्ड का नंबर


Aadhaar card (Address & Identity Proof): आधार कार्ड नंबर, एड्रेस आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर हम ड्राइविंग लाइसेंस, वोटिंग कार्ड भी दे सकते है.
Photograph: पासपोर्ट साइज़ फोटो

इससे बैंक अपने कस्टमर के सभी व्यवहारों पर ठीक से देख रेख कर सके.
KYC याने एक प्रोसीजर है जो हमारी आइडेंटिटी बताती है.

KYC की जरुरत कहा कहा होती है:

1. बैंक खाता खोलते समय
2. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने समय
3. Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट में खाता खोलने पर (जब आपको रु.25000 से ऊपर का व्यवहार करना हो तो)
4. गैस एजेंसी में

kyc को इतना मह्त्र्वपूर्ण इसलिए माना जाता है क्यों की बैंकिंग, या फिर कही और जहा KYC माँगा जाता है, वहां कस्टमर की पहचान जल्द से हो जाए. और साथ ही उसकी होने वाले व्यवहार पर ध्यान रखा जाए.
इससे दोखाधाडी, या इतर कुछ प्रॉब्लम होने की संभावना से बचा जाए.

तो अब आप KYC के बारे में ठीक से जान गए होंगे. पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको फेसबुक पर शेयर करे और हमारा फेसबुक पेज जरुरु लाइक करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: