100% Working Trick Whatsapp पर आपकी Profile कोंन Check कर रहा है

Whatsapp who viewed me apk से हम who viewed my whatsapp profile picture याने आपकी प्रोफाइल किस किसने चेक की है या पता लगा सकते है.

Who checked my whatsapp profile


हम अपनी डेली लाइफ में Whatsapp का इस्तमाल करते है , और हम डेली कई लोगो की प्रोफाइल भी चेक करते है की आज उसने कोन सा DP लगाया है. इसी तरह हमारी भी प्रोफाइल कोई देखता होगा. लेकिन हमे कैसे पता लगेगा की कोन हमारी प्रोफाइल चेक कर रहा है. तो उसके लिए एक सिंपल मेथड है जो आज मै आपको बताने जा रहा हु.



अगर आप Whatsapp का बहुत ज्यादा इस्तमाल करते है तो डेली आप अपनी DP बदलते होंगे. तो अगर आप ये पता लगाना चाहते है की किसने वो dp देखा है तो क्या करे? क्यों की Whatsapp पर एसा कोई फीचर नहीं है. हा आप Whatsapp पर अपना status किस किस ने देखा है ये पता कर सकते है.
Whatsapp ने हाल ही में status फीचर अपडेट किया है.

इससे पहले हमने देखा की 1 मोबाइल में 2 Whatsapp कैसे इस्तमाल करते है. तो आज हम जानेंगे की Whatsapp की profile किस ने चेक की.

Who Check My Profile?

Step 1:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर चले जाए और वहां पर सर्च करे “My Profile Viewer for Whatsapp” और इस apk को इनस्टॉल कर ले.

Step 2:
इनस्टॉल करने के बाद वो आपसे आपके मोबाइल के contact access की परमिशन मांगेगा उसको allow कर दे.
Allow contact


Step 3:
जैसी ही आप कांटेक्ट को allow करते है वो आपके कांटेक्ट नाम दिखायेगा जिसने आपको प्रोफाइल को चेक किया है.
तो इस तरह हम सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने whatsapp की प्रोफाइल को कोन विजिट कर रहा है पता कर सकते है.

वैसे तो WhatsApp ने एसा कोई भी ऑफिसियल फीचर नहीं दिया है, इसलिए ये apk कितनी हद तक वर्क करता है, आप एक बार चेक करके पता कर सकते है.

लेकिन WhatsApp ने जो ऑफिसियल status का फीचर दिया है उससे आप उससे आप पता कर सकते है की आपका स्टेटस कितने लोगो ने देखा है.
आप हमारी व्हाट्स अप्प से जुडी और भी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: