GST बिल क्या है?


GST bill in Hindi, जीएसटी विधेयक क्या होता है. आजकल न्यूज़ में, लोगो के जबान पर हमे यही सुनने को मिलता है GST. जीएसटी बिल क्या है, इसके आने से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

GST in Hindi

GST क्या है?

जीएसटी याने Goods and Service Tax – वस्तु और सेवा कर कहते है. ये के indirect tax (अप्रत्यश कर) है. केन्द और राज्य सरकार जो अलग अलग टैक्स लगाते है वो अब वो GST में आ जाएंगे, याने GST में “एक देश एक टैक्स” लगेगा. जो अलग अलग टैक्स है जैसे, VAT(Value Added Tax), एक्साईज, Service  tax इन जैसे कई टैक्स GST में एक हो जाएंगे. याने पुरे देश में एक ही प्रकार का अप्रत्यश कर GST लगेगा.

Goods एंड Service याने क्या?
Goods – जो चीज़े हम खरीदते है, उसको गुड्स कहते है.
Service: याने जिन चीजो को हम इस्तमाल करते है, लेकिन उसको खरीद नहीं सकते उसको सर्विस कहते है. याने जैसे होटल.

सरकार टैक्स क्यों लेती है ?
जब हम गुड्स या सर्विसेज इस्तमाल करते है, खरीदते है, तो उसका टैक्स हमे सरकार को देना पड़ता है. जो टैक्स सरकार लेती वो सरकार की तिजोरी में जमा हो जाता है. सरकार वही पैसा पब्लिक की अलग अलग योज़ना में खर्च करती है. जैसे रोड, रोजगार आदि.

GST आने के फायदे:

1. टैक्स की चोरी, टैक्स न भरना इन जैसी चीज़े कम हो जाएगी.
2. देश का जीडीपी रेट बढ़ने में मदद होगी.
3. देश में कोई भी चीज़ खरीदी करने के लिए एक ही टैक्स (GST) देना पड़ेगा. देश में कही पर ही कोई भी चीज़ फिक्स प्राइस में भी खरीद सकेंगे. याने अगर हम delhi में कोई चीज़ खरीदते है तो वही चीज़ राजस्थान में हम same प्राइस में मिलेगी.

4. टैक्स में पारदर्शकता आएगी क्यों की ये ऑनलाइन होगा.

GST में कोन से टैक्स संमलित होंगे:

केंद्र के निचे टैक्स उसमे सम्मलित होंगे.
1. Central excise duty
2. Additional Excise duty
3. Service tax
4. Additional common duty

राज्य के निचे टैक्स उसमे सम्मलित होंगे.
1. State valued added tax/sales tax
2. Entertainment tax
3. Purchase tax
4. Luxury tax
5. Taxes on lottery, betting.

Read Full information at: www.gstindia.com/about/
इस साईट पर जाकर आप अपनी भाषा में GST के बारे में पढ़ सकते है. तो अब आप समज गए होंगे की GST क्या है? जीएसटी विधेयक क्या होता है.
हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: