ftp का पूरा नाम क्या है? FTP full form | FTP in Hindi. Ftp क्या है ? ftp server क्या है ?Learn File transfer protocol in Hindi. क्या आप FTP के बारे में जानते है ?

जो लोग
वेब डिजाइनिंग या फिर वेब development करते है वो इससे से परिचित होंगे.
अगर
नहीं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते है की ftp क्या होता है? इसका इस्तमाल
किसलिए किया जाता है.
What is FTP? FTP Full Form:
इसका
फुल फॉर्म File transfer protocol है. FTP
के प्रोटोकॉल होता है. जो TCP/IP Protocol की
मदद से फाइल सेंड – रिसीव करने का काम करता है.
सिंपल
भाषा में कहा जाए तो FTP की मदद से हम इन्टरनेट पर रखी फाइल्स को अपने कंप्यूटर पर
डाउनलोड कर सकते है. या अपने कंप्यूटर पर रखी फाइल को अपलोड कर सकते है.
इसके
लिए हमे ब्राउज़र और FTP क्लाइंट की जरुरत होती है.
हम ये
जानते है की वेबसाइट का डाटा इन्टरनेट पर स्टोर करने के लिए जो जगह लगती है, उसको
वेब होस्टिंग कहते है.
तो इस वेब
होस्टिंग पर फाइल अपलोड करने के लिए FTP क्लाइंट का इस्तमाल होता है. या इसके
विपरीत आपको अपनी होस्टिंग की फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके लिए FTP का
प्रयोग किया जाता है.
FTP client:
ftp
क्लाइंट याने एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है. जिसकी मदद से हम फाइल का
आदान-प्रदान करते है. FTP क्लाइंट की मदद से हम अपने वेब होस्टिंग पर लॉग इन कर के
अपनी वेबसाइट की फाइल को एक्सेस, मॉडिफाई, डिलीट कर सकते है.
1. File Zilla:
File zilla ये सबसे पोपुलर ftp क्लाइंट सॉफ्टवेयर है. आल मोस्ट सभी लोग इसका ही
प्रयोग करते है. Windows, MAC, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के
लिए available है और फ्री है.
2. Cyber
Duck:
Windows, MAC
os के लिए मौजूद है और बिलकुल फ्री है.
3. WINSCP
:
ये
सिर्फ विंडोज यूजर के लिए मौजूद है और फ्री है.
Also Read:
FTP का इस्तमाल क्यों किया जाता है ?
अगर आप
वेब डेवलपर है, और आपने कोडिंग के जरिए जैसे php, asp से जरिए साईट बनायीं है. और
उस साईट को अब आपको लाइव करना है तो उसको आपको web server पर होस्ट करना पड़ेगा. तो
इन फाइल को सर्वर पर उपलोड करने के लिए FTP का इस्तमाल होता है.
होस्टिंग
पर होस्ट फाइल को डाउनलोड और एक्सेस, मॉडिफाई, डिलीट करने के लिए भी ftp का use
होता है.
इसके
लिए सिर्फ हमे होस्टिंग का यूजर नाम और पासवर्ड की जरुरत पड़ती है और एक ftp
क्लाइंट सॉफ्टवेयर की.
तो अब
आप समज गए होंगे की Ftp क्या है? और इसका इस्तमाल किसलिए किया जाता है.
0 Comments: