Telnet क्या है? Telnet full form, Learn telnet in Hindi.
टेलनेट
कांसेप्ट इन्टरनेट और नेटवर्किंग से जुडा हुआ है. कई बार आपने टेलनेट कांसेप्ट के
बारे में सुना होगा. या कही ऑनलाइन पढ़ा होगा.
तो चलिए डिटेल्स में जानते है की टेलनेट क्या है.
What Is Telnet?
Telnet एक यूजर कमांड है. जो TCP/IP प्रोटोकॉल की मदद से रिमोट कंप्यूटर को
एक्सेस करती है.
टेलनेट
की मदद से से यूजर किसी रिमोट होस्ट को कनेक्ट कर सकते है.
टेलनेट
कमांड प्रोमोट टूल है, जिसकी मदद से रिमोट सर्वर को नियत्रित किया जाता है.
विंडोज
Xp और vista में टेलेंट क्लाइंट पहले से इनस्टॉल होता है. लेकिन विंडोज 7 में हमे
कण्ट्रोल पैनल से इसको इनेबल करना पड़ता है.
टेलनेट
कंप्यूटर में पोर्ट 23 का इस्तमाल करता है.
ये काम
कैसे करता है?
मान
लीजिए आपको किसी का कंप्यूटर रिमोटली एक्सेस करना है. आप अपने कंप्यूटर में टेलेंट
कमांड की हेल्प से रिमोट कंप्यूटर पर लॉग इन की परमिशन माँगेंगे.
यूजर
नाम और पासवर्ड डालने के बाद परमिशन के साथ आपको रिमोट कंप्यूटर एक्सेस मिल जाता
है. तब आप अपने कंप्यूटर पर बैठकर रिमोट कंप्यूटर की फाइल को मैनेज कर सकते है.
लेकिन
आपको जो privilege grand किए गए है जिन एप्लीकेशन, डाटा को एक्सेस करने की परमिशन
दी गयी है उनको ही सिर्फ हम एक्सेस कर सकते है.
टेलनेट
का इस्तमाल आम तौर पर programmer करते है. या वो लोग करते है जिनको जिनको होस्ट
कंप्यूटर पर रखे हुए डाटा को असेस करना होता है.
तो अब
आप समज गए होंगे की टेलनेट क्या होता है?
कंप्यूटर
से जुड़े और भी आर्टिकल आप यहाँ से पढ़ सकते है.
Also read:
0 Comments: