किसी भी Video, Movie की Language कैसे चेंज करे



जब हम dual audio movies, विडियो देखते है तो हमे इसकी लैंग्वेज कैसे चेंज करते है या पता नहीं होता. तो आज हम जानेंगे की किसी भी movie, video की language को कैसे चेंज किया जाता है.

Movies की Language को Change कैसे चेंज करे

यहाँ तक की लोगो को यह तक पता नहीं होता है, की ड्यूल ऑडियो मूवीज होती है.

Dual Audio विडियो/मूवी क्या होती है?

ड्यूल ऑडियो, मूवी में 2 प्रकार के ऑडियो होते है. याने एक ही विडियो को हम अलग अलग दो भाषा में देख सकते है.
जितनी भी हॉलीवुड मूवी होती है, आम तौर पर ड्यूल ऑडियो में ही होती है. याने वो मूवी इंग्लिश और हिंदी इन दोनों भाषा में होती है.
तो इस तरह के विडियो, मूवी की भाषा को कैसे चेंज करे इसके बारे में हम जानकारी लेने वाले है.

ड्यूल ऑडियो विडियो की भाषा मोबाइल में कैसे चेंज करे :

हमे मोबाइल पर भी ए काम कर सकते है, उसके लिए हमे कुछ विडियो प्लेयर की जरुरत पड़ेगी.

1. mx player:
जब आप मक्स प्लेयर में ड्यूल ऑडियो विडियो देखते है , तो उसकी भाषा को बदलने के लिए हम कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी.


1. mx प्लेयर में विडियो शुरू करे. अब राईट साइड में जो 3 डॉट्स है उसके साइड में एक आप्शन है जो आप निचे इमेज मे देख सकते है उसपर क्लीक करे.

Icon par click kare

2. उसपे क्लिक करते ही एक पॉप उप दिखेगा जिसमे 2 भाषा दिखाई देगी अब उससे Hindi सेल्क्ट करे.
अब आपका विडियो हिंदी में शुरू होगा.
Select hindi

इसी प्रकार हम विडियो की भाषा को हम VLC media player mobile app में भी बदल सकते है.

कंप्यूटर पर ड्यूल ऑडियो विडियो की भाषा कैसे बदले :

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में KM Player डाउनलोड करे. (आप चाहो तो vlc media player भी इस्तमाल कर सकते है.)

2. अब अपनि मूवी जो ड्यूल ऑडियो में है, वो km प्लेयर में शुरू करे.

3. शुरू करने के बाद सिंपल अपने कीबोर्ड से CTRL+X की प्रेस करे. बस हो गया आपका काम आपकी मूवी की भाषा चेंज हो जाएगी.
यही काम हम VLC Media player में भी कर सकते है.

तो अब आपन समज गए होंगे की किसी भी ड्यूल ऑडियो वाले विडियो की भाषा को कैसे बदला जाता है.

लेकिन के बात ध्यान में रखे की अगर विडियो या फिर मूवी dual audio में नहीं है तो ऊपर दी गयी कोई भी प्रोसीजर फोलो करने पर भी ऑडियो की भाषा नहीं बदलेगी.



टैग्स:
English Movie Ki Hindi Me Kaise Dekhe, English to Hindi translation video player
किसी भी वीडियो की लेंग्वेज कॉनवर्ट कैसे करे , Kisi Bhi Video Ko Dusre Language Me Kaise Dekhe,
video language change in hindi, English movie ko hindi me kaise dekhe, इंग्लिश मूवी को आप हिंदी मे कैसे देख सकते है ? kisi bhi video ki language kaise change kare
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: