Computer Input Output Devices – कंप्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइसेस

कंप्यूटर इनपुट आउटपुट devices की जानकारी हम इस पोस्ट में जानने वाले है. जब हम कंप्यूटर सीखने लगते है, या फिर नया कंप्यूटर खरीदने जाते है, तब हम इनपुट, और आउटपुट devices की जानकारी होना जरुरी है.
अगर आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो फिर इनपुट, आउटपुट devices ये कांसेप्ट तो बेसिक है.

Input Output devices

Input Devices – इनपुट डिवाइसेस:

इनपुट डिवाइसेस उन डिवाइस को कहा जाता है, जिससे हम कंप्यूटर को डाटा भेजते है. क्यो की कंप्यूटर एक एलेक्ट्रोनिस मशीन है, उसको हमारी भाषा समज में नहीं आती है. वो सिर्फ बाइनरी लैंग्वेज समजता है.
इनपुट डिवाइसेस हमारी भाषा (High Level Language) को कंप्यूटर को समज आए (Binary Language ) इस भाषा में कन्वर्ट करती है.


जैसे कीबोर्ड इनपुट डिवाइस है. हम कीबोर्ड की मदद से डाटा को कंप्यूटर में सेंड करते है. हम जो टाइप करते है, वो कीबोर्ड कंप्यूटर को प्रोवाइड करता है.
आम तौर पर कीबोर्ड पर 104 कीस होती है.
माउस भी इनपुट डिवाइस है.

इनपुट डिवाइसेस लिस्ट :
1. Keyboard
2. Mouse
3. Light pen
4. Scanner
5. MICR (Magnetic ink card reader)
6. Bar Code Reader
7. Microphone
8. OCR (Optical Character Recognition)


Output Devices – आउटपुट डिवाइसेस:
आउटपुट डिवाइस याने वो डिवाइस होती है, जो कंप्यूटर के डाटा को यूजर तक पहुचाने का काम करती है.
आउटपुट डिवाइस बाइनरी लैंग्वेज को हाई लेवल लैंग्वेज में कन्वर्ट करने के काम करती है.
मॉनिटर आउटपुट डिवाइस है, जो processed डाटा को user तक पहुचाने का काम करता है.

आउटपुट डिवाइस लिस्ट:
1. Monitor (LCD, CRT, LED)
2. Printer (Dot matrix printer, Character, Laser Printer & all other printers)
3. Speaker
4. Projector
5. Head Phones

Multi-functional Devices – मल्टीफंक्शनल डिवाइसेस
ये वो डिवाइस है, जो दोनों प्रकार के वर्क करती है, याने इनपुट भी लेती है, और आउटपुट भी प्रोवाइड करती है.

मल्टीफंक्शनल डिवाइसेस लिस्ट:
1. Pen Drive
2. Fax machine
3. Modem
4. ATM Machine
आपके सुजाव और सवाल कमेंट में जरुर बताए. हमारे लेटेस्ट updates डेली पाने के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: