Computer का Password कैसे Change करे

Computer, Laptop Ka Password Kaise Change Kare, computer password todne ka tarika. कंप्यूटर, लैपटॉप पर पासवर्ड हमारे डाटा, को सिक्योर करने का काम करता है. हम अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड लगाते है.

लेकिन कभी कभी हमे वो पासवर्ड दोस्तों को घर वालो को बताना पड़ता है. अगर हमारा पासवर्ड बहुत लोगो को पता लग जाए तो उसको चेंज करना पड़ता है. नहीं तो उस पासवर्ड का कोई मतलब ही नहीं रहेगा.

तो चलिए आज हम जानते है की हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप का  पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है.

कंप्यूटर का पासवर्ड कण्ट्रोल पैनल से चेंज करना :

स्टेप 1:
सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करे. और राईट साइड से control panel आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 2:
अब हमारे सामने कंप्यूटर का कंट्रोल पैनल खुल गया है, उसमे User accounts पर क्लिक करे.

User acc.

स्टेप 3:
अगर आप कंप्यूटर का एडमिन है तो change your password पर क्लिक करे.

Change your password

स्टेप 4:
अब आपको अपना पुराना पासवर्ड current password डाले .
New password: इसमें नया पासवर्ड डाले
Confirm new password: नया पासवर्ड दोबारा डाले
Type a password hint: कोई हिंट आप यहाँ डाल सकते है. अगर पासवर्ड भूल जाते है तो हिंट आपक दिखाई देगी.

Enter new password

change password पर क्लिक कर दे.
आपने successfully पासवर्ड चेंज कर दिया है.

ये भी पढ़े:



पासवर्ड चेंज करने की सिंपल मेथड :

अगर आपको ऊपर बताई स्टेप मुश्किल लग रही है तो आप सिंपल इस मेथड से भी पासवर्ड चेंज कर सकते है. तो चलिए देखते है.

स्टेप 1:
कीबोर्ड से Ctrl + Alt + Delete की एक साथ दबाए. अब हमारे सामने बहुत से आप्शन शो होंगे जैसे
Log off
Switch User
Start task manager
Change Password

स्टेप 2:
अब यहाँ से Change Password पर क्लीक कर के अपना पासवर्ड चेंज कर दे.

तो इस प्रकार हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड चेंज कर सकते है. ऊपर बताई मेथड विंडोज 7 के लिए बताई है, लेकिन वो विंडोज 8,10 पर भी काम करेगी.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: