Jio Phone के लिए Online Registration start हो गया है. Jio Phone
Online book कैसे करना है,
Jio mobile को online
buy
करने के लिए क्या करना होगा, इन जैसे सवालो के जवाब आज हम
आपके लिए लेकर आए है.
हम सब जानते
है की रिलायंस जिओ ने अपने 4G फ़ोन के बारे में ऑफिसियल घोषणा की है. जिसमे हमे फ्री
में जिओ का 4G Volte सपोर्टेड मोबाइल मिलने वाला है.
लेकिन
इसके लिए सिक्यूरिटी मनी के तौर पर हम रु.1500 देने है. वो हमे 3 साल के बाद वापिस
भी मिलेगे.
इससे
पहली वाली पोस्ट में हम ने जिओ के मोबाइल के बारे में डिटेल्स में जानकारी ली थे, वो आप
यहाँ से पढ़ सकते है.
आज की
पोस्ट में हम ये जानेंगे की Jio Phone के लिए Online Registration कैसे करना
है.
रिलायंस जिओ 4G सपोर्टेड फ़ोन के बारे में डिटेल्स:
·
इसको नाम दिया
गया है, “इंडिया का स्मार्टफोन “.
·
4G Volte सपोर्टेड
कीपैड का मोबाइल है.
·
अल्फनुमेरिक
कीपैड होगा इसमें
·
2.4” QVGA
डिस्प्ले
·
माइक्रोफोन,
स्पीकर, हैडफ़ोन जैक
·
preloaded जिओ
अप्प्स
·
SD कार्ड के
लिए स्लॉट
तो
चलिए इसके लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करना है, ये जानते है. ये फ़ोन पहले आयो, पहले
ले जायो इस तरह दिया जायेगा. याने जो पहले आएगा उसको पहले फ़ोन मिलेगा.
अगस्त
24 से इसके लिए प्री –बुकिंग स्टार्ट होगी. लेकिन उससे पहले हम अपने मेल और मोबाइल
पर इसके अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते है. उसके लिए हमे सिर्फ रजिस्ट्रेशन
करना है.
Also Read:
Jio Online Registration - जिओ phone के लिए online रजिस्ट्रेशन कैसे करे :
आपको
सिर्फ निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप
1:
Jio.com को ओपन करे. ये वेबसाइट जिओ
की ऑफिसियल साईट है.
स्टेप
2:
जिओ की
साईट पर जाने के बाद आपको Introducing India Ka
Smartphone “Keep Me Posted” पर click करे.
स्टेप
3:
हमे के
फॉर्म दिखाई देगा. उसमे हम अपनी डिटेल्स देनी है. सभी फील्ड भरनी अनिवार्य है.
जैसे
First Name: अपना पहला नाम डाले
Last Name: अपना सरनेम डाले
Email: अपना ईमेल डाले
Phone Number: मोबाइल नंबर डाले
Pin code: अपना पिन कोड दर्ज करे.
I accept
terms & condition पर टिक मार्क
करे और Submit पर क्लिक करे.
स्टेप
4:
रजिस्ट्रेशन
successful का मेसेज आपको शो होगा. और साथ में आपके मोबाइल पर भी एक मेसेज आएगा.
मेसेज
कुछ इस तरह होगा :
Thank you for
your interest. We have received your details and our team will contact you
shortly.
Thank you,
Jio Team.
मतलब :
आपके इंटरेस्ट के लिए धन्यवाद. हमने आपको डिटेल्स ली है, जल्द ही हमारी टीम आपको
कांटेक्ट करेगी.
अब जिस
दिन से जिओ मोबाइल बुकिंग के लिए शुरू हो जाएगा, जिओ की तरफ से हमारे मोबाइल और
ईमेल पर उसका notification हमे मिल जाएगा.
तो इस
प्रकार हम जिओ के मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसका लाभ ये होगा की जिओ
मोबाइल से जुडी सभी लेटेस्ट जानकारी की notification हमे अपने मेल और मोबाइल पर
मिलेगी.
अगर आप
भी जिओ का 4G मोबाइल buy कर ने के बारे में सोच रहे है तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर
ले.
Sir mai 5 day 21 tarikh me ye registration kiya hai but jio ne mere sath contact nahi kiya abhi tak.
ReplyDelete@Mohibur,
DeleteJab jio ka mobile online available hoga tab jio team aapko pata degi.