Reliance Jio Speed Kaiase Badhye Upto 5 MBPS – रिलायंस जिओ की स्पीड कैसे बढ़ाए

Reliance Jio यूजर आज हम बात करेंगे JIO की speed के बारे में. क्यों की कई लोगो से हमे ये सुनने को मिल रहा है की उनको 4G स्पीड नहीं मिल रही है. Downloading speed बहुत ही कम है.

Reliance JIO ki Speed Kaise Badhaye

आखीर एसा क्यों हो रहा है हमे 4G स्पीड क्यों नहीं मिल रही अपने जिओ की स्पीड कैसे बधाई जा सकती है इसके बारे में आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे.

Reliance ने जब अपनी न्यू सर्विस स्टार्ट की थी तब यूजर को 20MBPS की स्पीड मिल रही थी. लेकिन आज लोगो को कुछ kb में स्पीड मिल रही है. और ये स्पीड 4G की तुलना में बेहत कम है.


कई लोग स्पीड से परेशान हो गए है, लेकिन अगर आप निचे दी गयी ट्रिक्स try करते है तब आपको 5MBPS ये फिर इससे ज्यादा की स्पीड मिल सकती है.

Reliance JIO की Speed कम क्यों हो गइ है?

तो चलिए जानते है की आखिर JIO की स्पीड कम क्यों हो गयी है. इसके लिए हमे कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा.
फर्स्ट month में 16 मिलियन लोगो ने जिओ का सिम कार्ड buy किया और सर्विस स्टार्ट की और अगर आज के रिलायंस जिओ subscriber की बात की जाए तो वो पहले month से 4-5 गुना बढ़ गए है, यही मेन रीज़न है रिलायंस जिओ की स्पीड स्लो होने का क्यों की 4G network पर बेहत लोड बढ़ गया है, इसलिए स्पीड कम हो गई है.



रिलायंस JIO की स्पीड कैसे बढाये:
मैंने निचे स्क्रीन शॉट दिखाया जिसमे मुझे 3.5- 5 MBPS तक की स्पीड मिल रही है. और वो स्पीड मुझे दोपहर 2 बजे मिल रही है.
Home screen shot



होम स्क्रीन का स्क्रीन शॉट जिसमे आप डेट और टाइम देख सकते है.

UC browser speed

UC ब्राउज़र का स्क्रीन शॉट जिसमे आप डाउनलोडिंग स्पीड देख सकते है.

स्टेप  1:
अपने मोबाइल नेटवर्क सेटिंग में जाकर preferred नेटवर्क को LTE सेट करना है
Settings – mobile networks – preferred network type – LTE

स्टेप  2 :
APN सेटिंग को निचे की तरह सेट करे:
1. मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में चले जाये. Access Point Names पे क्लिक करे और नया APN create करे.
Name: internet
APN – jionet
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server – www.google.com or blank
MMSC – Not Set
MMS proxy – Not Set
MMS port – Not Set
MCC – 405
MNC – 864
Authentication type – Not Set
APN Protocol – IPv4/IPv6

APN Setting 1
APN Setting 2

अब APN को सेव करे और और इसी APN को एक्टिवेट कर दे.
Note: प्रोटोकॉल IPv4/IPv6 ही सेट करना है.

स्टेप 3:
Clear cache:
अपने ब्राउज़र की cache क्लियर करे. और अपने मोबाइल की सेटिंग में चले जाये फिर वहा से Storage – Internal storage – cached data और इसको क्लियर करना है.

रिलायंस JIO डाउनलोडिंग स्पीड कभ अच्छा देता है:

अगर ऊपर दी गयी स्टेप को अपनाकर भी आपको स्पीड नहीं मिल रही है. तो आप इसके लिए डाउनलोडिंग का टाइम तय कर सकते है.

याने रिलायंस जिओ सबसे अच्छी download स्पीड सुबह 4 बजे से 7 बजे तक देता है, इस टाइम में हमे 5 MBPS से भी ज्यादा स्पीड मिलती है, क्यों की इस टाइम पर जिओ यूजर आम तौर पर ऑनलाइन नहीं होते है.
रिलायंस जिओ की स्पीड फ्रीक्वेंसी bands पर भी depend होती है.
जिओ 3 फ्रीक्वेंसी bands use करता है : Band 3 (1800Mhz), Band 5 (850Mhz) और Band 40 (2300Mhz)
Average 4G speed :
Band 40 : 30mbps+
Band 3 : 14mbps+
Band 5 : 5mbps+
अगर आपके एरिया में आपको band 5 की फ्रीक्वेंसी मिलती है तो आपको 5MPBS तक स्पीड मिल सकती है.

Also Read:


तो इन स्टेप्स को जरुर try करे और हमे बताए की आपको स्पीड बढ़ गयी है या नहीं.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: