मोबाइल टावर कैसे लगवाए, मोबाइल टावर लगवाने के लिए नियम, jio tower lagwane ke liye किसे कांटेक्ट करे, Jio Ka Tower Lagawana hai, इन जैसे कई सवाल आपके मन में उठते होंगे.
जो लोग
अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाकर पैसे कमाना चाहते है उनके लिए एक अच्छा अवसर है.
इसके
लिए क्या नियम है, कोन कोन इसके लिए अप्लाई कर सकता है इसके बारे में हम पूरी
जानकारी लेंगे.
आम तौर
पर जितनी भी टेलिकॉम कम्पनी है वो हर गाव, शहर में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपने
टावर लगवाते है. और ये टावर किसी के घर के छत पर, खुले खेतो में, खुली जगह में
लगाया जाता है.
टेलिकॉम
कंपनी वो जगह रेंट पर लेती है और उसके बदले में ओनर को पैसे देती है. पैसे आपको
मंथली बेसिक पर दिए जाते है.
रिलायंस जिओ टावर:
हम सबको
पता है हाल ही में रिलायंस जिओ ने अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है. तो अभी रिलायंस
जिओ अपनी सर्विस, नेटवर्क को बढ़ाने के लिए टावर लगवा रही है.
रिलायंस
जिओ 40000 से 50000 टावर लगाने वाली है. तो ये एक अच्छा मौका है, घर बैठे पैसे
कमाने का.
मोबाइल टावर लगाने के लिए नियम क्या है ?
मोबाइल
टावर लगाने के लिए बहुत से रूल्स है, जो आप TRAI की साईट पर जाकर पढ़ सकते है. जैसे
मोबाइल टावर स्कूल, कॉलेज के नजदीक नहीं लगा सकते क्यों की इससे निकलने वाली
रेडिएशन का बुरा असर बच्चो और मरीजो पे पढ़ सकता है.
आम तौर
पर ये देखा जाता की टावर से निकलने वाले रेडिएशन का असर लोगो पर ना पड़े.
टावर लगवाने की प्रोसीजर:
सबसे
पहले एक बात ध्यान में रखे की कम्पनी डायरेक्ट टावर नहीं लगवाती है. टेलिकॉम
कम्पनी किसी कम्पनी को इसका कॉन्ट्रैक्ट देती है. तो हमे इन कम्पनी से कांटेक्ट करना
पड़ता है. Indus tower एक पोपुलर कम्पनी है जो टावर इंस्टालेशन का काम करती
है.
आपके
पास कम से कम 2000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए.
स्टेप
1:
यहाँ
से इंडस टावर की साईट पर चले जाए.
स्टेप
2:
वहा पर
जाकर अपना नाम, प्रॉपर्टी टाइप, टाइप ऑफ़ ownership ये जानकारी भर के सबमिट कर देना
है.
स्टेप
3:
इंडस
टावर कम्पनी के आधिकारी आप से जल्द ही कांटेक्ट करेंगे.
रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए क्या प्रोसेस है:
रिलायंस
जिओ ने हाला की एसी कोई भी ऑफिसियल लिंक नहीं दी है. लेकिन हम जिओ.कॉम (jio.com) पर जाकर contact us पेज
पर जाकर आप जिओ कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है.
मेसेज
में बताए की आपके पास जगह है, उसकी डिटेल्स बताए और आप उसपर टावर लगवाना चाहते है
ये उनको बताए.
जिओ
सपोर्ट टीम जल्द ही इसके बारे में आपको रिप्लाई दे देगी.
नोट:
कमेंट
में अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस कमेंट ना करे, आपको कमेंट approve नहीं होगी.
Tags:
अप्लाई
जिओ टावर,जिओ टावर
कांटेक्ट नंबर,जिओ टावर लगाना ह,टावर
की जानकारी, मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट,मोबाइल टावर कंपनी
कांटेक्ट नंबर,टावर लगाने हेतु, इंडस टावर कंपनी, reliance jio tower apply,mobile
tower lagane wali company, jio tower contact number
0 Comments: