एनएफसी Android - NFC क्या है?


Android Me NFC Kya Hai, एंड्राइड मोबाइल में एनएफसी क्या है? इसकी जानकारी आज हम लेने वाले है.

nfc क्या है?

NFC का पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near field communication ) है. NFC एक एंड्राइड फ़ोन टेक्नोलॉजी है.

अगर आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है तो आपने इससे पहले ये शब्द सुना ही होगा. या फिर कही पढ़ा होगा. तो फिर एनएफसी क्या है, ए किसलिए इस्तमाल किया जाता है.

What is NFC?

nfc एक वायरलेस टेक्नोलॉजी की तरह काम करती है. लेकिन इसकी रेंज बहुत कम होती है. इसलिए इसको नियर फील्ड याने (आस पास) कम्युनिकेशन कहा जाता है.
NFC टेक्नोलॉजी के जरिए हम बहुत जल्द डाटा ट्रान्सफर कर सकते है. इसकी रेंज 4 cm की है. NFC टेक्नोलॉजी की मदद से पेमेंट भी की सकती है.

इसके लिए दोनों डिवाइस में NFC शुरू होना जरुरी है. दोनों डिवाइस तुरंत कनेक्ट हो जाती है. इसकी स्पीड 250-300 एमबीपीएस से भी ज्यादा है.

कुछ मोबाइल जिनमे NFC टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है, Samsung Galaxy S8, Apple iPhone 7, LG G6, Huawai P10.

मोबाइल NFC सपोर्ट करता है या नहीं कैसे पता करे?

कैसे पता करे की हमारे मोबाइल में NFC टेक्नोलॉजी है या नहीं कैसे पता करे.

सिंपल हमारे मोबाइल के सेटिंग में जाए, more सेटिंग में जाकर चेक करे. अगर आपको NFC का आप्शन दिखे तो समज जाए आपका मोबाइल सपोर्ट करता है.

या फिर मोबाइल की बैटरी, बैक कवर पर NFC की चिप होती है. वो है या नहीं चेक करे. इन्टरनेट पर भी आपका मोबाइल NFC सपोर्ट करता है या नहीं चेक कर सकते है.

NFC से डाटा कैसे भेजा जाता है ?
दोनों मोबाइल में NFC है. तो दोनों मोबाइल में NFC on करे. दो मोबाइल कनेक्ट होने के बाद जो डाटा सेंड करना है उसको सेलेक्ट करे.
लेकिन मोबाइल 4CM के दुरी पर होना जरुरी है. इससे ज्यादा दूर होगा तो वर्क नहीं करेगा.

NFC से जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए आप NFC की ऑफिसियल साईट चेक कर सकते है.


Tags:
What is NFC #NFC Android, #NFC in Hindi, #NFC kya Hai, #How nfc words, #what is nfc full form, #NFC meaning in hindi #एनएफसी android #nfc क्या है? # एनएफसी के फायदे # Mobile Me NFC Use Kaise Kare #

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: