PNB मोबाइल बैंकिंग कैसे करे


मोबाइल बैंकिंग कैसे करे pnb, pnb mobile banking registration, पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू की जाती है, इसकी पूरी जानकारी लेने वाले है.

मोबाइल बैंकिंग कैसे करे pnb


इससे पहले हम ने देखा था, की कैसे हम पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट का बैलेंस मिस्ड कॉल से कैसे पता कर सकते है.

तो आज मोबाइल बैंकिंग की जानकारी लेते है. मोबाइल बैंकिंग एक एसी सुविधा है, जिससे हम घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक के सभी काम कर सकते है. किसी को पैसे ट्रान्सफर करना, बैलेंस चेक करना, और भी बहुत काम हम मोबाइल बैंकिग से कर सकते है.

PNB की मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करे :

PNB बैंक में हम 3 प्रकार से नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है.

1. Online रजिस्ट्रेशन :
जिन लोगो के पास एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) है वो ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. उसके लिए अपना इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे.
Personal Settings->Other Settings->Register for Mobile Banking में जाके आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.

2.ब्राँच में जाके :
मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए हमे एक फॉर्म भर के बैंक में सबमिट करना होगा.
Form PNB -1167 (Form को -www.netpnb.com से डाउनलोड करना होगा.)

3. एटीएम के जरिए:
हम एटीएम के जरिए भी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए.
कार्ड को स्वीप करे फिर  Other Services->More Services->Mobile Banking Registration सेलेक्ट करे.

PNB मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करे :

सबसे पहले आपके मोबाइल के अनुसार आपको pnb का mbanking app डाउनलोड करना होगा. मतबल अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो mbanking का एंड्राइड अप्प डाउनलोड करना है. ए app हम pnb की साईट से या गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.

स्टेप 1:
डाउनलोड करने के बाद mbanking अप्प ओपन करे.


स्टेप 2:
ओपन करके के बाद आपको USER ID डालना होगा. 


Enter user id

(अगर आपके पास user id नहीं है तो https://mobile.netpnb.com visit करे ) और continue पर क्लिक करे.

स्टेप 3:
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. वही OTP हम यहाँ डालना होगा. और एक्टिवेट पर क्लिक करना होगा.
sms otp


स्टेप 4:
नेक्स्ट आपको MPIN सेट करना होगा जो 4 डिजिट का होता है. उसी को Confirm MPIN में दोबारा डालकर सबमिट पर क्लिक करे.
set mpin


अब आपका रजिस्ट्रेशन succesfully हो जाएगा.
अपना USER ID और MPIN डालकर mbanking में लॉग इन कर सकते है. तो इस प्रकार हम मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते है.

मोबाइल बैंकिंग से जुड़े कुछ सवाल जवाब :

1. MPIN क्या होता है ?
MPIN याने मोबाइल पिन कह सकते है. ये एक प्रकार एटीएम पिन की तरह ही होता है. जो मोबाइल बैंकिंग यूजर को authenticate करने के लिए इस्तमाल होता है.

2. क्या कोई भी मोबाइल बैंकिंग इस्तमाल कर सकता है?
जिस वक्ती का pnb में अकाउंट है वो मोबाइल बैंकिंग इस्तमाल कर सकता है.

3. मुझे कुछ प्रॉब्लम आ रही है क्या करू?
आप PNB के कस्टमर केयर से बात कर सकते है, उसके लिए 1800 180 2222 / 1800 103 2222 इन टोल फ्री नंबर का use कर सकते है.

4. एक दिन के लिए कितनी लिमिट है transaction की ?
आप मोबाइल app और ब्राउज़र से Rs. 1,00,000/- per day transaction कर सकते है.

5. मेरा मोबाइल चोरी हो जाता है ? कही खो जाता है तो एसे में क्या करे?
तुरंत अपने बैंक में जाकर इसकी जानकारी दे.

6. मेरा रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है.
बैंक में जाकर पहले मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले.
इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. Mein apna transactions password bhul gya hu kya Kare

    ReplyDelete