Reliance jio news update Hindi, Jio Hindi news, रिलायंस जिओ 4G Phone की पूरी जानकारी.
Reliance Jio Ne 4G phone जो “India ka Smartphone” Name से लांच किया है.
कई दिनों से
रिलायंस जिओ के 4G Phone के बारे में
बहुत सारी न्यूज़ हमें सुनने को मिली थी. की जिओ का स्मार्ट फ़ोन आने वाला है, जिसकी
कीमत रु.500 हो सकती है.
लेकिन
शुक्रवार को रिलायंस जिओ ने अपने 4G VOLTE के बारे में ऑफिसियल अपडेट दे दिए है. इसके बारे में पूरी जानकारी आपको
यहाँ पर मिलने वाली है. तो चलिए इसके बारे में हम जानते है.
कुछ की पॉइंट ऑफ़ 4G Phone :
1.
जीरो कॉस्ट में मेलेगा 4G फ़ोन
2.
लेकिन फ़ोन का गलत इस्तमाल टालने के लिए डिपाजिट के तौर पर भरने होंगे रु.1500 जो हमे 3 साल के बाद रिफंड (वापिस) किए जाएगे.
3.
रिलायंस jio के सिम का Rs.153 के प्लान में अनलिमिटेड डाटा, वौइस् calling मिलेगी.
फ़ोन
बुक कैसे करना है, इसके बारे में हम जल्द ही अपडेट देंगे.
रिलायंस जिओ का फ़ोन फ्री में मिलेगा
जी हां
आपने सही पढ़ा. जिओ का फ़ोन जो हमे जीरो कॉस्ट में मिलेगा. रिलायंस ने जिओ का सिम मार्केट
में लाकर टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक नयी क्रांति लाई है.
लेकिन
कई लोगो के पास 4G VOLTE फ़ोन
नहीं होने के कारण कई लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाए थे.
इसी को
देखते हुए रिलायंस ने बहुत की कम कीमत में 4G VOLTE फ़ोन लाया है. जिसकी मदद से अब हर कोई 4G सुविधा का लाभ उठा पाएगा.
लेकिन इसके लिए हमे सिक्यूरिटी मनी RS.1500 डिपाजिट के तौर पर देने होंगे, जो हमे 3 साल के बाद वापिस मिल जाएंगे.
मोबाइल कैसा होगा?
अब आप
सोच रहे होंगे की 4G मतलब अच्छा
खासा टच स्क्रीन, बड़ा स्क्रीन वाला मोबाइल होगा, तो रुकिए?
आपको
बता दे की एक सिंपल कीपैड वाला फ़ोन है.
1. जिसका डिस्प्ले 2.4 ” का होगा. जिसमे हम 4G इन्टरनेट इस्तमाल कर पाएंगे.
2. हेड फ़ोन का इस्तमाल कर सकते है. टोर्च की सुविधा दी गयी है. sd कार्ड के लिए स्लॉट होगा.
3. कुल 22 भाषा इस फ़ोन में होगी.
4. फ़ोन वौइस् कमांड से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
5. 512 MB RAM और 4GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
1. जिसका डिस्प्ले 2.4 ” का होगा. जिसमे हम 4G इन्टरनेट इस्तमाल कर पाएंगे.
2. हेड फ़ोन का इस्तमाल कर सकते है. टोर्च की सुविधा दी गयी है. sd कार्ड के लिए स्लॉट होगा.
3. कुल 22 भाषा इस फ़ोन में होगी.
4. फ़ोन वौइस् कमांड से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
5. 512 MB RAM और 4GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
मूवी
देख पाएंगे. इसके साथ हम जिओ के अप्प भी इस्तमाल कर पाएंगे.
कब बुक कर सकते है और कैसे ?
रिलायंस
जिओ के इस फ़ोन की बुकिंग याने रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त 2017 से सुरु हो जाएगा.
हम
इसको अपने माय जिओ अप्प से या फिर जिओ की वेबसाइट से बुक कर सकते है. इसको कैसे
बुक करना है, इसके बारे में डिटेल्स में हम एक आर्टिकल डालेंगे उसके लिए आप CTRL
+ D दबाकर हमारी साईट को बुकमार्क कर ले.
और
हमारा फेसबुक पेज लाइक करे
ताकि आपको इसकी लेटेस्ट अपडेट मिल सके.
तो
दोस्तों रिलायंस जिओ ने सबसे सस्ता वाला 4G फ़ोन लॉच कर दिया है. अब आपको क्या करना है, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ
शेयर करना है ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले.
Bhai pls mujhe help karna. mujhe ye phone jaise hi book karna padega.
ReplyDelete@Mohibur,
DeleteJaise hi iska registration start hoga, humari site pe puri procedure di jayegi.