Pdf File Kaise Banaye. Pdf file kya hoti hai, क्या आपने कभी pdf फाइल बनाई है. या बनाने की कोशिस की है? तो चलिए आज हम
जानते है की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की मदद से pdf फाइल कैसे बनाई जाती है.
कभी कभी हमे
अपने वर्ड डॉक्यूमेंट की pdf फाइल बनाने की जरुरत पड़ती है. लेकिन हमे पता ही नहीं
होता की आखीर में pdf फाइल कैसे बनाई जाती है.
PDF फाइल क्या होती है?
PDF फाइल को portable document format कहा जाता है.
याने ये एक पोपुलर फाइल का format है. जिसे हम कही पर भी ले जा सकते है.
pdf फाइल
क्यों बनाई जाती है?
अब आपके मन
में ये सवाल तो जरुर आएगा की आखिर में pdf फाइल बनाए की जरुरत क्या है? जब की हम
वर्ड में फाइल बना लेते है. तो चलिए ये भी जानते है की pdf फाइल क्यों बनाई जाती
है.
1 . अगर आप किसी
प्रकार का work, notes बनाते है और आप चाहते है, की आपके वर्क को कोई edit न करे
उसमे बदलाव न करे तो आप अपने वर्क को pdf फाइल बनाकर secure कर सकते है.
2. कई बार एसा
हो जाता है की हम कोई काम को unicode (जैसे हिन्दी) भाषा में टाइप करते और वही
वर्क को अगर हम और जगह जाकर edit या
प्रिंट करना चाहते है, तो वही सेम फॉण्ट वही पे इनस्टॉल होना जरुरी है नहीं तो वो
टाइप किया हुआ matter सही तरह से दिखाई नहीं देता वो कुछ निचे की तरह दिखाई देता
है.
{}[]] []][ ]]]]]][ ]][][ ][ ]]]]]] ]]]]]][]
कुछ इस तरह के बॉक्स
दिखाई देते है, इसलिए अगर हम उस फाइल को pdf में बना ले तो उसकी प्रिंट आउट निकाल
सकते है.
3. pdf फाइल बनाने से
हमने जो page सेटिंग की है वो edit नहीं होती है.
माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड में pdf फाइल कैसे बनाए ?
हम सभी के पास
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जो जरुर इनस्टॉल होता है. अगर नहीं है तो आप इन्टरनेट से ms वर्ड का कोई
भी वर्शन आप use कर सकते है. जैसे MS Word 2007, Word
2010, word 2013.
स्टेप 1 :
जो भी फाइल हा उसे MS
Word में कॉपी कर ले. या वर्ड में फाइल को बना ले.
स्टेप 2 :
अब File option पे
क्लिक करे. फिर Save As पे क्लिक करे.
स्टेप 3 :
फाइल को जो name देना
हा वो दे दो. अब save as type के आगे वाले arrow पे क्लिक करे. और निचे drop down
मेनू में से pdf चुने और सेव कर दे. निचे screen shot में देखे.
अगर आप MS Word 2०१३
use करते है तो File -> Export -> Create PDF/XPS पे क्लिक करे.
इस तरह हम simple
तरीके से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम किसी भी फाइल को pdf में सेव कर सकते है.
अब आप समज गए होंगे की
कैसे हम pdf फाइल बना सकते है.
अगर आपको pdf फाइल
बनाए में कोई प्रॉब्लम हो रहा हो तो आप हमसे कमेंट में पुछ सकते है. हमारे लेटेस्ट
updates सीधे इनबॉक्स में पाने के लिए सब्सक्राइब करना न भूले.
document type me agar pdf nhi show kar rha he to kya kare
ReplyDelete@Aap ms word ka konsa version use kar rahe hai. Agar old version hai to aap online pdf file bana sakate hai.
Delete2007 में show नही होता pdf ऑप्शन सेव करने के लिए
Delete@Entertainment Education,
Delete2007 me nahi show hota, uske liye 2013 use kare.
save ke bad option nhi khul raha h
ReplyDeleteMS Office 2013 me ho jayega.
Deletemsword 2007 mein kya karen
ReplyDeletedocument tyep me pdf show nahi kr raha hai to kya kare
ReplyDelete@MS office ke latest version me hi show karega.
ReplyDelete