एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे, ATM Lagwane Ke Liye Application, Tata Indicash ATM Lagawane Ke Liye Aawedan.
टाइटल
पढ़कर थोडा सा चौक गए होंगे, क्यों की इससे पहले हम ने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन ये
तो सुना था, लेकिन एटीएम मशीन लगवाने के लिए एप्लीकेशन ये थोडा सा अलग लग रहा
होगा.
तो
चलिए इसको थोडा विस्तार से जानते है. आपने कई जगह अपने नजदीक में घर में पास, जहा
भीड़ भाड़ होती है, वहां पर एटीएम मशीन सेण्टर देखे होंगे.
तो
आपके मन में ये सवाल उठता होगा की, ये जगह तो बैंक की नहीं है, तो फिर यहाँ पर
एटीएम मशीन कैसे लगाई गई.
तो
इसका जवाब है की कोई भी वक्ती जिसके पास अपनी जगह है वो एटीएम मशीन के लिए रेंट पर
देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
RBI ने
इस तरह के एटीएम को 2013 से परमिशन और लाइसेंस देना शुरू किया, पहली परमिशन टाटा कम्युनिकेशन
पेमेंट सलूशन लिमिटेड को दी गयी जिनको indicash के नाम से एटीएम सेण्टर शुरू किए.
तो
चलिए जानते है की कैसे हम भी अपनी जगह रेंट पर देकर महीने के 15000-20000 महिना कैसे कमाए.
ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे
बैंक एटीएम
मशीन लगवाने का काम कम्पनी को देती है, भारत में ये 3 कंपनी ये काम करती है. तो
हमे एटीएम मशीन लगवाने के लिए इन कंपनी को कांटेक्ट करना पड़ता है.
1. Tata
indicash
2. Muthoot
ATM
3. India 1
ATM
इसके लिए क्या शर्ते और Requirement
है:
1.
आपके पास 80 से 100 square feet की जगह होनी चाहिए.
2. V-set लगाने के लिए कांक्ट्रिक से बनी फ़्लैट रूफ
होनी चाहिए.
3. V-set लगाने हेतु अथॉरिटी लैटर और NOC
4. 1 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन
अगर
आपके पास ये चीज़े है तो आप भी अप्लाई कर के एटीएम मशीन लगा सकते है. जगह मेन रोड,
या फिर भीड़ भाड़ वाले जगह पर हो तो अच्छा है, इससे आपको जल्द अप्रूवल मिल जाएगा.
एटीएम मशीन लगाने हेतु एप्लीकेशन कैसे करे:
1. Tata IndiCash
Online Application
यहाँ
पर जाकर आप अपने जगह की पुरी जानकारी दे सकते है.साथ में अपने जगह की इमेज अपलोड
करनी होगी, पूरी जानकारी देकर आप यहाँ से अप्लाई कर सकते है.
2. Muthoot
ATM
Requirement:
जगह : 50-80 Sq. Ft.
जगह Ground floor पर होनी चाहिए साथ में ठीक से दिखाई देनी चाहिए.
Power supply कंटिन्यू होना जरुरी है.
कम से
कम दिन में 100 transaction होने चाहिए.
साईट
पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी, साथ में साईट के फोटो, और sample video
बनाकर अपलोड करना पड़ेगा.
3. India1 ATM:
इंडिया
1 का एटीएम लगाने हेतु निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और पूरी जानकारी भर दे.
आवेदन
करने के बाद अगर आपको जगह उनको पसंद आती है तो उनके अधिकारी आपकी जगह को देखने खुद
आएंगे, और आगे की प्रोसीजर भी आपको समजा देंगे.
NOTE:
साईट
पर दी गयी टर्म और कंडीशन पढ़ ले.
अगर कोई
आपको कॉल कर के ये कहे की हम बैंक से बोल रहे है और आपके जगह पर एटीएम लगाने के
लिए आपको पहले हम पैसे देने होगे. तो समज लेना की ये फ्रॉड कॉल है.
क्यों
की अगर कंपनी को आपको जगह पसंद आती है, वो जगह पर मशीन लगाने के बाद आपको ही रेंट
देती है, और ये बिलकुल फ्री है.
कमेंट में
अपने नंबर या फिर ईमेल id या फिर कोई भी डिटेल्स न दे, क्यों की ये जानकारी सिर्फ
आपको इनफार्मेशन देने हेतु है.
Related Search:
Tata indicash
atm rent
टाटा
इंडिकैश एटीएम रेंट
टाटा
इंडिकैश एटीएम कांटेक्ट नंबर
मुथूट
एटीएम
मुथूट
एटीएम मताधिकार
Muthoot ATM
सबी
एटीएम फ्रैंचाइज़ी
india 1 atm customer care
sbi atm
franchise
0 Comments: