Telegram Messenger क्या है? टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए, Telegram group कैसे बनाते है. टेलीग्राम का इस्तमाल कैसे किया जाता है, इन जैसे कई सवालो के जवाब इस पोस्ट में आपको देने वाले है.
Telegram Messenger क्या है?
टेलीग्राम मैसेंजर है, जो Cloud
based इंस्टेंट मैसिंगिंग सर्विस App है. टेलीग्राम Android,
iOS, Windows Phone के लिए मौजूद है. साथ में हम इसका
इस्तमाल डेस्कटॉप याने (windows, MAC, Linux) इन पर
भी कर सकते है.
टेलीग्राम की मदद से हम मेसेज सेंड कर सकते है. साथ में विडियो, ऑडियो, इमेज,
स्टीकर, ए सभ भी हम शेयर कर सकते है.
सिंपल भाषा में कहना चाहे तो जैसे whatsapp
है, उसी प्रकार टेलीग्राम मैसेंजर है. लेकिन whatsapp से ज्यादा फीचर टेलीग्राम
मैसेंजर में मिलते है.
whatsapp पर हम सिर्फ 250 लोगो का ग्रुप बना सकते है. लेकिन टेलीग्राम पर हम 5000
मेम्बेर्स का ग्रुप बना सकते है. ये सबसे बड़ी बात है.
Channels:
टेलीग्राम पर अपना चैनल बना सकते है. और अपनी नॉलेज लाखो लोगो तक पंहुचा सकते
है. टेलीग्राम पर बनाया चैनल पब्लिकली available होता है, इसलिए टेलीग्राम के URL channel
से कोई भी इसको ज्वाइन कर सकता है.
यूजर चैनल को जब चाहे, ज्वाइन और जब चाहे छोड़ सकता है. चैनल को म्यूट कर सकता
है.
टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए:
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे. अब उसमे टेलीग्राम सर्च
करे.
स्टेप 2:
अब टेलीग्राम अप्प को डाउनलोड कर ले और उसको ओपन करे.
स्टेप 3:
जिस प्रकार हम whatsapp पर अकाउंट बनाते है उसी प्रकार टेलीग्राम पर अपना
मोबाइल नंबर डाले, उस मोबाइल पर एक OTP आएगा. अब वो OTP डालकर सबमिट कर दे.
स्टेप 4:
फिर आपको अपना नाम डालना होगा. इस प्रकार आपका टेलीग्राम मैसेंजर पर खाता बन
गया है.
बाद में आप सेटिंग में से प्रोफाइल पिक्चर भी अपलोड कर सकते है.
कंप्यूटर पर टेलीग्राम कैसे इस्तमाल करे ?
जी हां हम कंप्यूटर पर भी टेलीग्राम का इस्तमाल कर सकते है.
स्टेप 1:
https://desktop.telegram.org/ साईट पर चले जाए. वहा से Get Telegram for windows पर क्लिक करे और
कंप्यूटर के लिए टेलीग्राम डाउनलोड कर ले.
स्टेप 2:
अब अपना मोबाइल नंबर डालकर कंप्यूटर पर टेलीग्राम का इस्तमाल कर ले.
वेब ब्राउज़र में भी इस्तमाल कर सकते है:
किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर और उसमे https://web.telegram.org साईट
ओपन करे. अब अपने टेलीग्राम अकाउंट से लॉग इन करे और टेलीग्राम मैसेंजर का इस्तमाल
कर ले.
तो इस प्रकार हम टेलीग्राम मैसेंजर का इस्तमाल अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर भी
कर सकते है.
Sir VPN app kaise use karta hai iske bareme ek post dale.
ReplyDelete@Mohibur,
DeleteJald hi isme bare me bhi post likhenge.