M-Aadhaar App क्या है, एम-आधार आप की पुरीं जानकारी


M-Aadhaar App Kya Hai, M-Aadhaar app ki puri Jankari Hindi me. M-Aadhaar App Kaise Install, Use करे, इसके बारे में आज हम बात करेंगे.

M-Aadhaar App क्या है

हम सब जानते है, की आधार कार्ड आज सभी जगहों पर अनिवार्य हो गया है. अगर हम बैंक अकाउंट खोलने जाते है या पैन कार्ड बनवाने जाते है तो भी हमे आधार कार्ड की जरुरत होगी. इतना ही नहीं अब मोबाइल नंबर को भी आधार इ-वेरीफाई करना अनिवार्य कर दिया है.

तो इतना महत्वपूर्ण है आधार कार्ड तो इसी आधार कार्ड के लिए अब M-Aadhaar नाम का एंड्राइड अप्प लॉच कर दिया है. इससे पहले हमे अपना आधार कार्ड जेब में लेकर घुमना पड़ता था.

लेकिन अब एसा नहीं होगा क्यों की अब M-Aadhaar अप्प की मदद से हम अपना आधार कार्ड मोबाइल में ही देख सकते है.

M-Aadhaar App क्या है?

तो चलिए जानते है, इसके बारे में m-aadhaar एक एंड्राइड एप्लीकेशन है. जिसको हर कोई अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकता है.


इसको UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने develop किया है. ये सिर्फ एंड्राइड मोबाइल के लिए ही मौजूद है. जिसको हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
इसमें जब हमे अपनी आधार कार्ड से जुडी सभी डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्मथिति , आधार से जुडा मोबाइल नंबर, ये सभी जानकारी हमे इसमें मिलेगी.

ये भी पढ़े:

M-Aadhaar के फीचर:

     ·        ए अप्प UIDAI ने develop किया है.
     ·        इसमें हमे अपनी आधार से जुडी सभी जानकारी मिलेगी.
     ·        इसके माध्यम से हम अपनी आधार डिटेल्स थर्ड पार्टी को शेयर कर सकेंगे.
     ·        पर्सनल डाटा को सिक्योर रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग का फीचर दिया गया है.
     ·        जब इसको लॉक करेंगे तब हर बार TOTP generate करना होगा. जो एक प्रकार के OTP की तरह काम करेगा.
     ·        QR CODE का फीचर भी इसमें दिया गया है.

M-Aadhaar कैसे डाउनलोड करे:

एक बात ध्यान में रखे की अगर आपको M-Aadhaar मोबाइल में करना है तो आपके मोबाइल में वही नंबर होना चाहिए, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप ये पोस्ट पढ़े.

स्टेप 1:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और  M-Aadhaar अप्प को सर्च करे. अब ये देखे की इसके इसका जो डेवलपर है वो UIDAI हो. उसको डाउनलोड कर ले और मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

स्टेप 2:
अब M-Aadhaar अप्प को ओपन करे उसमे आपको पासवर्ड सेट करना होगा. पासवर्ड सेट करने के बाद next पर क्लिक कर दे.

स्टेप 3:
उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और next पर क्लिक करना है.

aadhar number dale


स्टेप 4;
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको Allow कर के verify पर क्लिक करे.

verify otp


स्टेप 5:
अब आपका आधार कार्ड आपको दिखाई देगा. उसमे आपको पूरी डिटेल्स जैसे नाम, पता, ये सभी उसमे दिखाई देगा.

अब इसकी मदद से हम अपना e-kyc थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर सकते है. इसमें बायोमेट्रिक सेटिंग में जाकर सेटिंग अपडेट कर सकते है.


तो इस प्रकार हम m-aadhaar को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है. अब हमें अपना आधार कार्ड जेब में लेकर घुमने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: