Computer Ke Prakar- कंप्यूटर के प्रकार


Types of computer in Hindi, Types of Computer कंप्यूटर के प्रकार के बारे में जानकारी लेने वाले है.

कंप्यूटर के प्रकार

कंप्यूटर हमारे जीवन में कितना महत्त्वपूर्ण है या हम सब जानते है. लेकिन क्या आप कंप्यूटर के टाइप के बारे में जानते है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते है.

कंप्यूटर के प्रकार :

कंप्यूटर को उसकी स्पीड, और कंप्यूटिंग स्पीड के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. कंप्यूटर के निचे दिए गए प्रकार है.

1. Super computer
2. Workstation
3. Mini Computer
4. Main Frame computer
5. Personal Computer

1. Super Computer – सुपर कंप्यूटर:

सबसे ज्यादा शक्तिशाली कंप्यूटर जिसको कहा जाता है, वो है सुपर कंप्यूटर. सुपर कंप्यूटर की कीमत बहुत ज्यादा होती है.
सुपर कंप्यूटर का इस्तमाल एसे एप्लीकेशन में किया जाता है, जिसमे कैलकुलेशन की जरुरत होती है.
example:
Weather forecasting, analysis of geographical data etc.

2. Workstation – वर्क स्टेशन
इस प्रकार के कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एप्लीकेशन याने CAD/CAM इसमें इस्तमाल किया जाता है.
जहा पर ग्राफ़िक से जुदा वर्क होता है, उसमे वर्क स्टेशन का use किया जाता है.

वर्कस्टेशन में हाई कैपेसिटी ram, प्रोसेसर, ग्राफ़िक्स, ये सब होता है.  इसमें आम तौर पर लिनक्स और विंडोज NT ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होती है. वर्कस्टेशन आपस में लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़े जाते है.

3. Mini Computer – मिनी कंप्यूटर

मिनी कंप्यूटर में multiprocessing सिस्टम होती है. इसमें एक साथ 200 यूजर वर्क कर सकते है.
कइ यूजर एक साथ काम कर सकते है.

4. Main Frame computer – मेनफ़्रेम कंप्यूटर

मेनफ़्रेम कंप्यूटर साइज़ में बहुत बड़े होते है. मिनी कंप्यूटर की तुलना में मेनफ़्रेम कंप्यूटर अधिक गतिशील होते है.
मेनफ़्रेम कंप्यूटर पर एक साथ हजारो यूजर काम कर सकते है. इसमें एक साथ कई प्रोग्राम एक्सीक्यूट किए जा सकते है.

5. Personal Computer – पर्सनल कंप्यूटर

इसको pc भी कहा जाता है. साइज़ में बहुत कम, इसकी कीमत भी बहुत कम होती है. इसको हर कोई खरीदकर इस्तमाल कर सकता है.

आम तौर का इसका प्रयोग कॉलेज, हॉस्पिटल, कंपनी में किया जाता है. इसका इस्तमाल बिज़नस के लिए भी किया जाता है.
PC में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की मदद से डॉक्यूमेंट पर काम कर सकते है. गेमिंग और इन्टरनेट के लिए इसका ज्यादा तौर पर use होता है.

PC पर एक समय पर सिंगल यूजर काम कर सकता है. इसमें विंडोज, लिनक्स, जैसी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल की जाती है.
पर्सनल कंप्यूटर CPU, Desktop, Mouse, Keyboard इन सब को मिलाकर बनता है.

ये भी पढ़े:

पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार
PC को फिर devide किया गया है:

1. Palmtop:
Palmtop कंप्यूटर याने जो हमारे हात जितना होता है.

2. PDA (Personal Digital Assistant):
पीडीए को हम टच पेन जैसी डिवाइस से ऑपरेट कर सकते है. ये पोर्टेबल कंप्यूटर है.

3. Notebook/Laptop Computer:
वजने हलका, बैटरी भी दी जाती है. कही भी ले जा सकते है.

4. Desktop Computer
डेस्कटॉप कंप्यूटर में CPU, कीबोर्ड, माउस इन इनपुट, आउटपुट डिवाइस की जरुरत पड़ती है.
तो ये थे कंप्यूटर के प्रकार, अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: