15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण निबंध, आज हम Indian independence day in Hindi इस विषय पर स्कूल के बच्चो के लिए निबंध बताने वाले है.
15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश अंग्रेजो के गुलामी से आज़ाद हुआ था.
तभी से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस निबंध
हर साल
स्वतंत्रता
दिवस प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रध्वज
लहराते है. साथ में राष्ट्रगाण होता है. उसके बाद ध्वज को सलामी दी जाती है. उसके
बाद प्रधानमंत्री देश के नागरिको को संबोधित करते है.
स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होता है.
स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होता है.
हमारे
भारत देश पर अंग्रेजो की हुकुमत थी. लेकिन आज़ादी के लिए देश के वीर जवान, क्रांतिकारियो
ने अपना बलिदान दिया.
देश के
लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारी थे, भगत सिंह , सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल
नेहरू, महात्मा गाँधी, मंगल पांडे, सुख देव, राज गुरु आदि. और भी बहुत से वीर
जवानों ने अपने देश के खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी.
देश के
सभी स्कूल, कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. ध्वजारोहन के बाद स्कूल से प्रभात फेरी निकाली
जाती है. बच्चे स्वतंत्रता दिवस के नारे लगाते है.
किसी भी
राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता दिवस बड़े गौरव का दिन होता है. इस दिन अपने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरो को आदरांजलि
दी जाती है.
आज हम
स्वत्रंत है, हमे आजादी है, हम अपने देश में जहा चाहे घूम सकते है. ये सब हमे मिला
है अपने पूर्वजो के बलिदान के कारण वश.
इसलिए
अब हमारी जिम्मेदारी है, हमे अपने देश को आगे बढ़ाना है. देश से भ्रस्ट्राचार से
मुक्त करना है. हमें एक दुसरे की मदद करते रहना है.
जय
हिन्द !
0 Comments: