What is Android Pay?

Android Pay Kya Hai? एंड्राइड पे क्या है ? आपने इसके बारे में शायद अभी तक सुना नहीं होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है.

What is Android Pay

What is Android Pay?

एंड्राइड पे डिजिटल वॉलेट है. जिसको गूगल ने develop किया है. जिसकी मदद से हम अपने एंड्राइड मोबाइल से पेमेंट कर सकते है.
अपने मोबाइल में हम अपना Credit card, debit card ऐड कर सकते है. इसके लिए हमारे मोबाइल में Android kit Kat 4.4 or above version होना जरुरी है.


गूगल ने इसको 15 सितम्बर 2017 release किया है, लेकिन अभी तक ये इंडिया में इस्तमाल नहीं किया जा रहा है. एंड्राइड पे app से हम shopping कर सकते है. मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
पेमेंट करते समय हर बार हमे क्रेडिट, डेबिट कार्ड की डिटेल्स देने की जरुरत नहीं. जिस अप्प साईट पर आप शौपिंग कर रहे है वहा पे चेकआउट करते समय एंड्राइड पे सेलेट करे.

कुछ फीचर :

कार्ड डिटेल्स सेफ है :
जब हर किसी स्टोर पर हम पेमेंट के लिए एंड्राइड पे का इस्तमाल करते है, तो एंड्राइड पे आपके एक्चुअल क्रेडिट, डेबिट कार्ड के नंबर नहीं सेंड करता है. वो एक Virtual Account नंबर क्रिएट करता है जो आपके अकाउंट को represent करता है.

मोबाइल खो जाए, चोरी हो जाए तब :
अगर हमारा एंड्राइड फ़ोन कही खो जाए या चोरी हो जाए तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है. हम एंड्राइड डिवाइस मेनेजर से उसको तुरंत लॉक कर सकते है. न्यू पासवर्ड सेट कर सकते है.



रिवॉर्ड और एअर्निंग पॉइंट भी मिलेंगे:
जिस तरह बैंक हमे शोपिंग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है, उसी प्रकार एंड्राइड पे भी उसमे इस तरह की सर्विसेज देता है.

How to Setup Android Pay

Android pay को मोबाइल पर केसेस सेटअप करे.
स्टेप 1:
गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड पे apk डाउनलोड करे और मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

स्टेप 2:
आपके बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड की डिटेल्स उसमे ऐड कर दे.


स्टेप 3:
आपका एंड्राइड पे तैयार है, अब आप किसी भी स्टोर, ऑनलाइन शोपिंग साईट पर इस्तमाल कर सकते है.


तो अब आप समज गए होंगे की Android pay App क्या है? क्यों इस्तमाल किया जाता है और कैसे इस्तमाल किया जाता है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: