बिजली का बिल कैसे भरे ऑनलाइन-बिजली बिल भुगतान


बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन, बिजली बिल मोबाइल से जमा करना. How to Pay Electricity bill online.

बिजली का बिल कैसे भरे ऑनलाइन

पहले जब हमे बिजली का बिल का भूखतान करना होता था, तब इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस में जाकर घंटो तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था.

लेकिन आज जमाना बहुत बदल गया है. हम घर बैठे अपने सभी काम इन्टरनेट और मोबाइल की मदद से कर सकते है.
तो आज हम यही जानने वाले है की मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का भूखतान कैसे किया जाता है.

ऑनलाइन बिल भूखतान करने के फायदे :

1. घर बैठे बिल पे करने से हमारा टाइम बचेगा.
2. बिल का भूखतान करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
3. मोबाइल से पे करने पर Promo code इस्तमाल करते है तो अच्छा खासा cashback मिलता है.

कोण कोण से App बिजली का बिल भर सकते है :
आम तौर पर सभी online payment वाले अप्प्स पर ये सुविधा दी गयी है.

paytm बहुत पोपुलर मोबाइल रिचार्ज का अप्प है, जिसकी मदद से हम बिजली का बिल भर सकते है. इसपर प्रोमो कोड इस्तमाल करने पर डिस्काउंट मिलता है.

इसकी मदद से भी हम इलेक्ट्रिसिटी का बिल पे कर सकते है.

3. Freecharge :
फ्री चार्ज भी एक अच्छा अप्प है, जिसके मदद से भी हम मोबाइल रिचार्ज एव बिजली का बिल भर सकते है.

बिजली का बिल कैसे भरे ऑनलाइन

हम यहाँ पर Paytm का इस्तमाल करने वाले है. इसलिए आपको paytm पर अकाउंट बनाना होगा, जो आप यहाँ पढ़ कर बना सकते है.
बिल भूखतान करते समय आपके पास बिलजी का जो बिल की रसीद है, वो होनी जरूरी है. क्यों की उसपर हमारा कस्टमर id नंबर एव, आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आपको पता होना चाहिए.

स्टेप 1:
सबसे पहले paytm app को ओपन करे. ओपन करने के बाद electricity आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 2:
अब अपन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड चुने. यहाँ पर निचे दिए हुए बोर्ड है.


Select electricity board



Ajmer vidyut vitaran nigam Ltd. (AVVNL)
Assam Power distribution Company Ltd. (APDCL)
BEST Delhi
MSEB -मुंबई
छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
मध्य गुजरात विज कंपनी
दक्षिण गुजरात विज कंपनी
पश्चिम गुजरात विज कंपनी
उत्तर गुजरात विज कंपनी
जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड
जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड
MP- मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण भोपाल
MP -पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण भोपाल
MSEDC – महाराष्ट्र पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड
NDPL – टाटा पावर DDL देल्ही
NPCL – नॉएडा पावर कंपनी लिमिटेड
इस प्रकार के कुल 35 से भी ज्यादा बोर्ड है, अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड चुने.

स्टेप 3:
बोर्ड चुनने के बाद अब  Sub Division/ERO/BU है तो वो चुने.

Select subdivision


स्टेप 4:
अब अपना cunsumer number डाले और proceed to pay bill पर क्लिक करे.
उसके बाद अपने एटीएम, क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट कर दे.

तो इस प्रकार हम paytm द्वारा घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की साईट पर जाकर भी हम बिल का भूखतान कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: