लूडो किंग गेम क्या है? Ludo King Download कैसे करे? कैसे खेली जाती है लूडो किंग गेम. आज कल एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत ही अच्छी अच्छी गेम आने लगी है.
मनोरंजन
के लिए हम अपने मोबाइल में अलग अलग तरह के गेम डाउनलोड करते है. एव खेलते रहते है.
लेकिन आम तौर पर जो गेम होती है, वो सिंगल प्लेयर याने हम अकेले ही वो गेम खेल
सकते है.
लेकिन
आज हम आपको एक एसी गेम के बारे में बताने जा रहे है , जो हम अकेले एव मल्टीप्लेयर
के साथ याने, 2,4 लोगो में खेल सकते है.
लूडो किंग गेम :
लूडो
किंग गेम जो है, वो पुराणी गेम की तरह है, जिसको सारीपाठ कहा जाता था. उसकी का एक
एडवांस वर्शन है.
लूडो
किंग एक बोर्ड गेम है, जो फॅमिली, फ्रेंड, और बच्चो के साथ खेल सकते है. ये गेम हम
ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरह से खेल सकते है.
हम
अकेले भी ए गेम खेल सकते है. इसमें कुल 4 प्रकार के मोड है, कंप्यूटर के साथ, लोकल
मोड, मल्टीप्लेयर, मल्टीप्लेयर प्राइवेट.
गेम कहा से डाउनलोड करनी है :
लूडो
किंग बहुत ही पोपुलर गेम है. Ludo King Download करने के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, और Ludo King
सर्च कर के डाउनलोड करनी है.
गेम
कैसे खेलनी है :
इनस्टॉल
करने के बाद गेम स्टार्ट करे, अब सिंगल प्लेयर या मल्टीप्लेयर मोड सेलेक्ट करे.
उसके
बाद वहा पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसपर 1 से 6 ब्लाक सर्कल है. जब हम उसपर टच
करते है तो उतने पॉइंट से हमे अपने प्लेयर को अगले घर में लेके जाना है.
4 जो
प्लेयर है, उनको बिच में घर में लेंके जाना है. जो सबसे पहले 4 प्लेयर को बिच में
घर में लेके जाएगा वो लूडो किंग कहलाता है.
0 Comments: