Jio Phone Online Kaise Book Karana hai, जिओ का मोबाइल आर्डर करने के लिए क्या करना होगा.
जिओ का
जो रु.1500 वाला स्मार्ट फ़ोन है, उसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है. तो आज हम आपको
बताएँगे की जिओ का जो फ़ोन है उसको ऑनलाइन, ऑफलाइन कैसे बुक करना है.
अगर आप
जिओ फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो उसके लिए आप
हमारे पहला वाला पोस्ट पढ़ सकते है.
अगर हम
ऑनलाइन मोबाइल बुक करते है तो बुक करते समय हमे रु.500 का पेमेंट करना है. और बाकि
के 1000 रूपए मोबाइल डिलीवर होने के बाद जब आपको मिल जायेगा तब देने है.
जिओ का
ए मोबाइल हम 3 तरीको से बुक कर सकते है. ऑनलाइन वेबसाइट से, ऑफलाइन जिओ स्टोर से,
और माय जिओ अप्प से.
Online Jio Phone Kaise Book Kare:
स्टेप
1:
सबसे
पहले जिओ की साईट को ओपन करे.
स्टेप
2:
अब वहा
पर अपना मोबाइल नंबर 10 डिजिट में डाले और निचे सबमिट पर क्लिक कर दे.
स्टेप
3:
नेक्स्ट
आपको डिलीवरी पिन डालना होगा. याने अपने एरिया का पिन कोड डालना है. अगर आपके
एरिया में डिलीवर होती है तो वो पिन स्वीकार करेगा नहीं तो बताएगा की उस पिन पर
मोबाइल डिलीवर नहीं हो सकता.
पिन
डालने के बाद Processed & Pay पर click
कर दे.
स्टेप
3:
अब हमे
पेमेंट करनी है पेमेंट हम jio money, paytm ,
credit/debit card, Internet banking, UPI के जरिए कर सकते है.
पेमेंट
पूरा करने के बाद आपको उसका transaction ID और jio phone voucher दिखाई देगा.
Jio Phone ऑफलाइन कैसे Book
Kare:
जो लोग
ऑनलाइन बुक नहीं करना चाहते है तो ऑफलाइन याने जिओ के स्टोर पर जाकर भी फ़ोन बुक कर
सकते है.
उसके
लिए प्रोसीजर है.
स्टेप
1:
अपने
नजदीकी जिओ स्टोर पर चले जाए.(अगर स्टोर पता नहीं है तो जिओ की साईट पर जाकर अपने
एरिया का स्टोर पता करे)
स्टेप
2:
साथ
में आधार कार्ड लेकर जाए, उस रिटेलर को अपनी डिटेल्स बताए. और रु.500 पे कर दे.
स्टेप
3:
रिटेलर
से रिसीप्ट ले, साथ में आपको उसका मेसेज भी मिल जायेगा.
तो जब
आपको मोबाइल रिसिव हो जायेगा तब बांकी के 1000 रूपए हमे पे करेंगे होंगे.
जिओ फ़ोन से जुड़े कुछ सवाल जवाब :
क्या
जिओ फ़ोन में whatsapp इस्तमाल किया जा सकता है ?
-
नहीं जिओ ने
अपने फीचर में तो इसका कही पर भी जीकर नहीं किया है.
फ़ोन
हमे कब मिलेगा?
-
जिओ फ़ोन
फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के बेसिस पर मिलेगा. याने अपहाले आयो पहले ले जावो.
क्या
इसमें wifi की सुविधा दी गयी है?
-
जी हां इसमें
हमे wifi की सुविधा दी गयी है.
रिचार्ज
कितने कर करना होगा?
-
इसमें जो
अच्छा प्लान है तो है. रु.153 का. जिसकी डिटेल्स जिओ साईट पर भी दी गयी है.
इसके अलावा आपका कोई क्वेश्चन हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है. तो
देर किस बात की अगर आप 4G फ़ोन इस्तमाल करना चाहते है तो अभी अपना फ़ोन बुक करे.
0 Comments: