Kisi भी Phone की Information कैसे पता करे. जी हां आपने टाइटल को ठीक से पढ़ा तो आज हमी इसे बारे में जानने वाले की क्या सच में हम किसी भी मोबाइल नंबर की फुल इनफार्मेशन या फिर उसकी कॉल रिकॉर्डिंग हम पता कर सकते है?

इससे
पहले हम ने देखा था, की कैसे हम अपने मोबाइल में अपने फ्रेंड के मोबाइल की कॉल
रिकॉर्डिंग कैसे सुन सकते है.
क्या
एसी कोई ट्रिक, है जो किसी के भी फ़ोन की इनफार्मेशन पता कर पाए. इसका जवाब है हा.
एसी ट्रिक है, पर इसके लिए हमे कुछ समय के
लिए वो मोबाइल चाहिए जिसकी हमे इनफार्मेशन निकालनी है. उस मोबाइल में इन्टरनेट होना
चाहिए.
कभी
कभी हमे अपने फ्रेंड या घर के किसी मेम्बर के मोबाइल की जानकारी चाहिए होती है.
लेकिन हम डायरेक्ट उससे वो मांग नहीं सकते. ये ट्रिक एंड्राइड मोबाइल पर वर्क
करेगी.
किसी भी फोन की हिस्ट्री कैसे पता करे :
स्टेप
1:
सबसे
पहले thetrustspy.com/ पर चले जाए और वहा से
एंड्राइड मोबाइल के लिए the trust pay अप्प को डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में
इनस्टॉल कर ले. (ये अप्प उस मोबाइल में इनस्टॉल करना है, जिसकी जानकारी हमे चाहिए)
स्टेप
2:
अब
अप्प ओपन करे और उसमे Register new account पे क्लिक कर के ईमेल, पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट बना ले.
स्टेप
3:
उस
अप्प में log in करे. फिर activate पर क्लिक कर दे. अब उस मोबाइल से उस एप्लीकेशन
को हाईड करे. The trust pay app हाईड हो जाएगा.

स्टेप
4:
उस
मोबाइल की कॉल हिस्ट्री, मेसेज लोकेशन हमे पता करना है. उसके लिए http://thetruthspy.com/
ट्रस्ट स्पाई की वेबसाइट ओपन करे और sign in पर क्लिक करे.

स्टेप
5:
User
Name(Email) : वो ईमेल डाले जिससे हम ने रजिस्ट्रेशन किया था.
password
: पासवर्ड डाले और Login पर क्लिक कर दे.

स्टेप
6:
लॉग इन
करने के बाद हमारे सामने एक डैशबोर्ड दिखाई देगा. उस डैशबोर्ड में हमे उस मोबाइल
की सभी डिटेल्स जैसे कॉल हिस्ट्री, लोकेशन, sms etc.

नोट :
ये app
का ट्रायल वर्शन है. जिसमे हम फ्री में 2-3 दिन इस्तमाल कर सकते है. इसके बाद अगर
आपको इसका इस्तमाल करना है तो इसका Premium version Buy करना पड़ेगा.
जिस
मोबाइल में the truth spy इनस्टॉल किया है, उसको Un install करना चाहते है तो उस मोबाइल में डायल पैड से #2013*
डायल करे हमे अप्प दिखाई देगा. अब उसको Un install कर सकते
है.
The truth spy अप्प
इसलिए बनाया गया है, की पैरेंट अपने लडको के मोबाइल पर ध्यान दे सके. वो अपने लडको
पर नियन्त्रण रख सखे. देख सके की वो किस के साथ बात करते है.
0 Comments: