D फार्मेस कोर्स की जानकरी -D Pharmacy course Details in Hindi. D.pharma and B.pharma course क्या है ? हेल्लो दोस्तों इससे पहली वाली पोस्ट में हम ने देखा की जो स्टूडेंट १२वी विज्ञान से पास हुए है, उनके लिए आगे क्या क्या कोर्स है.
D.pharma and B.pharma course क्या है |
आज हम
पीसीबी वाले स्टूडेंट के लिए जो Pharmacy Course है, उसके बारे में डिटेल्स में जानकारी लेने वाले है.
Pharmacy में प्रमुख दो प्रकार के कोर्स है, D फार्मेसी, B
फार्मेसी. ए कोर्स सिर्फ उन छात्रों के लिए है, जिन लोगो ने 12 वी पीसीबी ग्रुप से
पास की है.
B फार्मेसी कोर्स की जानकारी:
B Pharmacy याने बैचलर ऑफ़ फार्मेसी होता है. B Pharmacy चार साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है.
B Pharmacy bachelor degree पूरी करने के बाद हम फार्मासिस्ट के
तौर पर काम कर सकते है. याने मुख्य काम होता है, पेशंट को दवाए उपलब्ध कराना.
B Pharmacy में 6-8 सेमिस्टर होते है, वो इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी
पे निर्भर होता है.
B Pharmacy के लिए Eligibility:
B Pharmacy के लिए 12वी विज्ञान में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM)
या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) ग्रुप से 50% मार्क के साथ पास होना
जरूरी है.
स्टेट
वाइज इसका क्राइटेरिया अलग हो सकता है, मिनिमम मार्क्स के साथ एंट्रेंस एग्जाम भी
देनी पड़ सकती है.
B Pharmacy पूरा करने के बाद हम आगे M Pharmacy याने मास्टर ऑफ़ फार्मेसी भी कर सकते है.
मास्टर
ऑफ़ फार्मेसी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. मास्टर ऑफ़ फार्मेसी 2 साल का कोर्स होता
है.
फार्मेसी
पूरा करने के बाद , स्टेट फार्मेसी कौंसिल का सर्टिफिकेट मिलने के बाद अपना खुद का
फार्मेसी स्टोर याने मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते है.
B Pharmacy पूरा करने के बाद जॉब / करियर के एरिया :
केमिकल
शॉप
हॉस्पिटल
ड्रग
कण्ट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन
हेल्थ
सेण्टर
ड्रग
इंस्पेक्टर
D फार्मेसी कोर्स की जानकारी:
डी
फार्मेसी याने डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है. डी.फार्मेसी दो साल का कोर्स है. डी.फार्मेसी
कर के हम आगे बी.फार्मेसी के लिए प्रवेश ले सकते है. बी.फार्मेसी में हमे दुसरे
साल को एडमिशन मिल जाता है.
अगर
आपको फार्मेसी में करियर बनाना है, तो शुरवात डी.फार्मेसी से कर सकते है.
टॉप डी.फार्मेसी कॉलेज इन इंडिया :
University
Institute Of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh
Institute Of
Chemical Technology - [Ict], Mumbai
Manipal
College Of Pharmaceutical Sciences - [Mcops], Manipal
Bombay
College Of Pharmacy - [Bcp], Mumbai
Jss College
Of Pharmacy, The Nilgiris
Indian Institute
Of Technology - [Bhu Iit], Varanasi
Lm College Of
Pharmacy - [Lmcp], Ahmedabad
Maharaja
Sayajirao University Of Baroda - [Msu], Baroda
Birla
Institute Of Technology - [Bit Mesra], Ranchi
Rashtrasant
Tukadoji Maharaj Nagpur University - [Rtmnu], Nagpur
फार्मेसी से जुड़े कुछ सवाल जवाब :
1.फार्मेसी
का कोर्स पूरा करने के बाद या मुझे गवर्मेंट जॉब मिल सकती है?
गवर्नमेंट
जॉब पाने के लिए जब फार्मेसी के आधार पर vacancy होगी तब उसके लिए अप्लाई कर सकते
है.
2.
फार्मेसी में कोण कोण से कोर्स है.
जैसे
की ऊपर बताया है, डी.फार्मेसी, बी.फार्मेसी, और एम्.फार्मेसी ये कोर्स है.
3. B. Pharmacy
करने के बाद क्या हम गवर्मेंट जॉब की तयारी कर सकते है?
जी हा
बिलकुल कर सकते है. बी.फार्मेसी याने बैचलर डिग्री है.
इसके
अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट में पुच सकते है.
सर मैने Bsc कर ली है मै डी फार्मा करके क्या मै अपना मिडिकल स्टोर खुल सकता हूँ
ReplyDelete@Ji ha khol sakate hai, usse pahale aapko license prapt karna hoga.
Delete