Google Me Job Kaise Kare/Milega?

क्या आप गूगल में जॉब पाना चाहते है, Google में Job पाने के लिए क्या करना पड़ता है? इस तरह की एक कमेंट हमारी साईट पर की गई थी. तो आज हम जानेंगे की गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है.

get job in google

गूगल क्या है? गूगल को क्या जरुरत है Employee की?

गूगल दुनिया का टॉप का सर्च इंजन है. गूगल के कई प्रोडक्ट भी है जैसे blogger, Gmail, Google+ & many more. तो इन सब को कोई एक वक्ती मैनेज नहीं कर सकता. हर एक प्रोडक्ट के लिए अलग से टीम वर्क में काम किया जाता है.

तो इन सब को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल लोगो की टीम होती है. उनके अलग अलग डिपार्टमेंट होते है. और उन डिपार्टमेंट में vacancy भी होती है.


क्या क्वालिफिकेशन जरुरी है :

हम किसी एक क्वालिफिकेशन के बारे में बता नहीं सकते. आप जिस फील्ड में परफेक्ट है उसी से रिलेटेड ही हम जॉब धुधना होगा.

Google में जॉब कैसे सर्च करे:

अगर आप को पता नही की गूगल में कब vacancy होती है, गूगल में कब जॉब निकलते है तो हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे है. जिससे आपको पता लग जायेगा की आपके नजदीक में गूगल में कहा जॉब है. और उसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होगा.

स्टेप 1:

सबसे पहले ये साईट ओपन करे :
अब आपको पहले कंट्री सलेक्ट करनी होगी जहा पर आप जॉब करना चाहते है.

Roles:
Administrative
Business Strategy
Data center & network
Developer relations
Finance
IT & Data Managements
Software engineering
Technical writing
और भी रोल है आप जिस रोल में फिट बैठते है वो सेलेक्ट करे.

स्टेप 2:
डिवीज़न सेलेक्ट करे जैसे गूगल, youtube

स्टेप 3:
More Filters पर Click करे
अब आगे education, experience भी आप सेलेक्ट कर सकते है.
google jobs
                                                      Img Source: careers.google.com

स्टेप 4:
अब आपको निचे जॉब्स की लिस्ट दिखाई देगी. आपको जो जॉब सही लगता है उसपर क्लिक करे.
जॉब पर क्लिक करते है उस जॉब की पूरी डिटेल्स आपको दिखाई देगी.

Responsibilities:
Qualifications:
Preferred qualifications:

ये भी पूरी तरह से वहा दिखाई देगा आप वो पढ़ ले.
अगर आपको लगता है की आपके पास ये सभी क्वालिफिकेशन है तो राईट साइड में अप्लाई पर क्लिक करे के आप अप्लाई कर सकते है.

3 स्टेप में आपको गुजरना है.
Apply – Interview – Decide
आप इसकी पूरी डिटेल्स गूगल करियर पर जाकर भी पढ़ सकते है.
तो इस प्रकार हम गूगल में जो vacancy होने पर हम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. sir isaki sallary kitne se start hoti h?

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Rahul,
      Salary Job Designation par depend hoti hai.

      Delete