NCVT, SCVT ITI Ka Full Form Kya Hai


Difference between ncvt and scvt iti in hindi, NCVT, SCVT ITI in Hindi, कुछ लोग है जो आईटीआई से जुड़े  कोर्स है उनमे कंफ्यूज है. बहुत से लोग ये सवाल पूछते है की NCVT आईटीआई क्या है.
इसलिए आज हम इन में क्या क्या डिफरेंस है ये जानने वाले है.

NCVT, SCVT ITI Ka Full Form Kya Hai

NCVT क्या है?

NCVT का फुल फॉर्म है National Council for Vocational Training.
जो आईटीआई कोर्सस NCVT से सलंग है उनको पास होने पर NCVT द्वारा ही प्रमाण पत्र दिया जाता है. प्राइवेट एव गवर्नमेंट आईटीआई इन दोनों को भी भारत सरकार की NCVT से मान्यता लेनी होती है. NCVT भारत सरकार द्वारा संचलित एडवाइजरी बोर्ड है, जिसकी शुरवात 1956 को की गयी थी.

इसका मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में है. ncvt द्वारा संलग्न कॉलेज से हम आईटीआई, डिप्लोमा कोर्स पूरा कर सकते है.

आप जिस कॉलेज में आईटीआई के लिए एडमिशन लेने जा रहे है वहां पे आपको NCVT और SCVT एसे दो प्रकार के ट्रेड की लिस्ट दिखाई देगी. जिसमे से आप ट्रेड चुन सकते है.

SCVT क्या है?

SCVT का फुल फॉर्म है : State Council of Vocational Training. याने NCVT की तरह ही स्टेट कौंसिल बोर्ड होता है.



इसके संलग्न अलग अलग आईटीआई ट्रेड होते है. आईटीआई का कोर्स पूरा करने पर हमे SCVT का सर्टिफिकेट मिल जाता है.

अगर आपको अपने स्टेट के SCVT आईटीआई ट्रेड चेक करने है तो गूगल पर सर्च कर सकते है.
जहा पर हमे स्टेट के आईटीआई बोर्ड की वेबसाइट मिलेगी जिसमे उनके ट्रेड से जुडी जानकारी भी होगी.
तो अब आप समज गए होंगे की NCVT और SCVT क्या है, इन दोनों में क्या अंतर है.

Also Read:
ITI Ke Top Trade Ki List
ITI (आई.टी.आई.) COPA Course की पूरी जानकारी
ITI Electrician Trade की पूरी जानकारी
ग्रेजुएशन के बाद क्या करे – After Graduation What can I do

SCVT & NCVT से जुड़े सवाल जवाब :

सवाल :
अगर रेल्वे में vacancy होती है, तो एसे में किन लोगो को लिए प्रायोरिटी दी जाएगी SCVT या NCVT.
जवाब:
एसा कुछ भी नही होगा. जहा पर भी vacancy होगी, उस notification में क्लियर बताया जाता है की कोण कोण अप्लाई कर सकता है. जिसमें दिया गया होता है, (NCVT/SCVT ITI) मतलब इन में कोई भेदभाव नही होता है.




सवाल :
NCVT ट्रेड सर्टिफिकेट के नियम कब और कोंनसे साल में शूरू हुए ?
जवाब:
NCVT की शुरवात १९५६ से शुरु हुई थी.

सवाल :
जॉब के लिए  क्या आईटीआई के साथ apprenticeship की भी जरुरत होगी ?
जवाब:
अगर आईटीआई के साथ साथ apprenticeship भी होगी, तो उन लोगो के लिए पहले प्राधान्य दिया जाता है. इसलिए apprenticeship करने से फायदा ही होगा.

सवाल :
NCVT, SCVT ITI पूरा किया है, जिसमे हमारा ------ट्रेड था, तो अब हम जॉब कैसे मिलेगी, जॉब पाने के लिए क्या करना होगा?

जवाब:

जैसे ही आपका आईटीआई पूरा हो जाए, आपको अपने नजदीक में जितनी भी इंडस्ट्री आपके ट्रेड से जुडी है, वहा जाकर चेक करना है की कोई vacancy है, या नहीं, वहां पर आपका रिज्यूम सबमिट कर दे. नौकरी.कॉम जैसी साईट पर अपनी प्रोफाइल बनाए, ताकि आपने वाले जॉब की नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे. जो जॉब अपडेट की साईट है, वो चेक करते रहे.

सवाल :
आईटीआई पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट कब आता है?
जवाब :
आईटीआई पूरा होने के बाद आपका सर्टिफिकेट 3 या 6 महीने के अंदर आ जाता है.

आईटीआई कोर्स से जुडा कोई सवाल हो तो आप हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

25 comments:

  1. HAL मे job के लिये iti+nctvt लिखा है।क्या इसमे iti के साथ अप्रेंटिस भी मांग रहे है। कृपया बताये। sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Mannu,
      Agar waha par unone Apprenticeship ki mang ki hai to deni hogi. Wo job aur unke terms par depend hai har jagah aapko iski mang nahi ki jayegi.

      Delete
    2. Sir! ager me electrician scvt mp. se ITI ka deploma karta hu to kya mujhe apane state se bahar
      Up ya Delhi kisi dusre state me sarkari job nhi mil sakti?

      Delete
    3. @private job state ke bahar bhi mil jayegi. Lekin govt. job ka mushkil hai.

      Delete
  2. Sir I.T.I Karene Se kya fayda hai

    ReplyDelete
  3. meri tc jiwaji university gwalior me hai. to kya mujhe admission ke time tc deni padegi..aur me graduation kar chuka hu jiwaji se . aur mera gap bhi ho gya hai degree k baad to kya me eligible hu...aur age limit kya hai job ki isme me abhi 26 saal ka hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ji ha aap eligible hai, lekin aapko gap certificate dena hoga.

      Delete
  4. ITI private bhi krne ka option h mai job krta hu 10 to 6:30 tak esi ke sath mai ITI krna chahta hu koi ho to btao

    ReplyDelete
    Replies
    1. @JI ha private iti college bhi maujud hai. Waha jakar aapko pata karana padega.

      Delete
  5. Sir mera to scvt nahi hai to nahi milega sir job bataye please sir

    ReplyDelete
  6. Meri beti ka 10th me74% @ 12th me 78% bana hai to kaunsi iTi kara du

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ITI me Aapko koi bhi trade mil jayega.Jis subject me interest hai, wo trade select kariye.

      Delete
  7. Electrician me kitne sabject hote h our kaun kaun se to mai iti karu sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Isme Wiring , Lighting installation (residential, commercial and outdoors),InsulatorsEarthing,Capacitors and electrical circuits is tarah ki jankari padhayi jati hai.

      Delete
  8. Sir mere pass iti scvt ka cirtifitake hai to kya mai railway ki vacvaca me form nahi bhar sakta

    ReplyDelete
  9. Sir hm scvt se kar rahe hain iti to bahar ja sakte hain ya nhi

    ReplyDelete
  10. Apprentice ITI Kay sath kar Sakty hai yy baad me

    ReplyDelete
  11. Sir iti me kuch course 3/4 mahino ke hote he kya bo bhi sarkari nokri ke liye elegibal hote he

    ReplyDelete