ग्रेजुएशन के बाद क्या करे – After Graduation What can I do

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? Graduation पूरा करने के बाद आगे क्या करना है? क्या आगे जॉब करना सही है या आगे की पढाई. इन जैसे कई सवाल स्टूडेंट के मन में होते है.

Graduation ke bad kya kare

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कुछ स्टूडेंट जॉब करने लग जाते है. कुछ अपनि स्टडी जारी रखते है. तो कोई
मास्टर (पोस्ट ग्रेजुएशन) कर रहे हैं या सीए, सीएस आदि जैसे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढाई करने लगते है.


ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

Graduation के बाद क्या करना चाहिए, इसका निर्यण हमे खुद को लेना होता है. यहाँ पर हम आपको कुछ बाते बता रहे है, जिनसे आपको निर्णय लेने में आसानी हो.

1. ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढाई :

अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, या फिर फाइनल इयर में है तो आप आगे चल के पोस्ट ग्रेजुएशन , मास्टर डिग्री की तैयारी कर सकते है. मास्टर डिग्री के पढाई कर सकते है.
मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए आप अच्छा कॉलेज, यूनिवर्सिटी का चुनाव करे.

2. UPSC, IAS, IPS, Government Exam की तैयारी:

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद UPSC (फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन- संघ लोक सेवा आयोग ) इसकी तैयारी कर सकते है.
इसके लिए upsc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, पूरा सिलेबस देखे. इसकी तैयारी के लिए जो जरुरी किताबे है, वो पढ़ना शुरू करे.



इसके साथ ही और भी कई सारी गवर्नमेंट एग्जाम होती है, जिनकी तैयारी हम शुरू कर सकते है.

3. जॉब करना है तो उसकी तैयारी शुरू करे:

Create Resume – अगर जॉब करना है तो अपना रिज्यूम तैयार कर ले. रिज्यूम कैसे बनाया जाता है, आप यहाँ से देख सकते है.
ग्रेजुएशन के बाद बहुत से स्टूडेंट जॉब करना पसंद करते है. इसलिए आप जॉब की तैयारी शुरू करे जैसे रिज्यूम बनाना, इंटरव्यू की तैयारी करना.

4. इंग्लिश और कम्युनिकेशन स्किल सीखे- learn English and communication skill :
आपने ग्रेजुएशन किसी भी फिल्ड से क्यों ना किया हो, हर किसी को इस स्किल की जरुरत पड़ती है. हमारी इंग्लिश भासा अच्छी होनी चाहिए. साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छा होना चाहिए तभी हमे जॉब मिल पाएगा.
तो ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद हम इसकी तैयारी घर पर या फिर कही पर कोचिंग स्टार्ट कर के भी कर सकते है.

5. कुछ न कुछ नया सीखते रहिए, नया करते रहिए:

बहुत से स्टूडेंट है, जो ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद निराश हो जाते है. उनका मानना होता है की हम ने जिस फील्ड से ग्रेजुएशन पूरा किया है, उसमे कुछ भी स्कोप नहीं है.
ना ही हमे नौकरी मिल रही है. इस तरह निराश मत होईए. जिन स्टूडेंट को आगे पढ़ना नहीं है वो कुछ न कुछ करते रहिए, और और सीखते रहिए. खुद का छोटा मोठा बिज़नस शुरू करिए.

तो इस प्रकार हम अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद फ्यूचर बना सकते है. इस पर आपके विचार आप हमे कमेंट में जरिए बता सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: