Google se
history kaise delete kare, गूगल पर हम सबसे ज्यादा जानकारी,
वेबसाइट सर्च करते है. क्यों की गूगल सबसे अच्छा सर्च इंजन है.
लेकिन
क्या आपको पता है, हम जो भी जानकारी गूगल पर सर्च करते है. वो हिस्ट्री में सेव हो
जाती है. गूगल की जितनी भी सर्विसेज है जैसे Blogger, YouTube,
maps, इन सब की हिस्ट्री गूगल में सेव हो जाती है.
हिस्ट्री
का मतलब तो बताने की जरुरत नहीं है. हिस्ट्री माने हमने जो भी सर्च किया है, वो
क्या क्या किया था वो देख सकते है. गूगल हमारी महीनो पुराणी हिस्ट्री सेव कर के
रखता है.
लेकिन
इसको सिर्फ हम देख सकते है. लेकिन अगर आप अपनी प्राइवेसी को बढ़ाना चाहते है, और गूगल
से अपनी पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है, तो चलिए हम आपको बता देते है.
Google से सर्च History कैसे Delete करे
एक बात
ध्यान में रखे हमारे ब्राउज़र की हिस्ट्री अलग होती है और हम जो गूगल पर सर्च करते
है वो हिस्ट्री अलग होती है.
इसलिए
अगर आप ब्राउज़र की हिस्ट्री क्लियर करते है और ये समजते है की आपने हिस्ट्री
क्लियर कर दी तो, वो सिर्फ ब्राउज़र की हो गयी गूगल की नहीं.
स्टेप
1:
सबसे
पहले https://history.google.com/ को ओपन करे. अब आपके सामने my activity का पेज दिखाई देगा.
स्टेप
2:
अब आपको
today दिखाई देगा उसके सामने जो 3 डॉट्स है उसपर क्लिक करे अब delete का बटन दिखाई
देगा उसपर क्लिक करे.

इससे
आपकी आज की सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
स्टेप
3:
लेकिन
अगर आप बहुत पुराणी हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए Delete activity by पे क्लिक करे.

स्टेप
4:
अब
आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी, जहा तक की आपको हिस्ट्री डिलीट करनी है. और फिर डिलीट
पर क्लिक करना होगा.

इस
प्रकार हम ने गूगल पर जितनी भी सर्च किए थे उनकी हिस्ट्री अब डिलीट हो जाएगी. चाहे
वो Youtube हो, या कोई और साईट.
अगर
आपको इसी प्रकार के अपडेट, टेक्नोलॉजी, से जुड़े लेख की जरुरत है तो आप हमारा फेसबुक पेज लाइक कर सकते है.
0 Comments: