Admob Kya Hai, Admob Se Paise Kaise Kamaye, What Is Admob in Hindi. जो लोग इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके जानते है, अगर उसमे सबसे trusted कोई है तो वो है, गूगल.
गूगल
के बहुत से प्रोडक्ट और सर्विसेज है, ये हम सब जानते है. गूगल से कई लोग आज घर
बैठे पैसे कमा रहे है.
जिसमे
सबसे ज्यादा लोग अपनी Website, Blog और
Youtube को AdSense
पैसे कमा रहे है. लेकिन इसमें और एक तरीका है जिसको बहुत कम लोग
जानते है.
आज
जितने भी लोग एंड्राइड मोबाइल इस्तमाल करते है उसके पास google play store है, जहा से वो अप्प डाउनलोड करते है. लेकिन
क्या आप जानते है की लोग अपना App बनाकर पैसे कैसे कमाते है.
इसके
लिए जरुरत होती है, एक admob अकाउंट की. तो चलिए जानते है ...की AdMob क्या है?
AdMob क्या है?
AdMob एक मोबाइल एडवरटाइजिंग कंपनी है. जिसका निर्माण Omar Hamoui ने किया है. जिसकी जानकारी कुछ एसी है.
Founder: Omar
Hamoui
Founded: 10 April 2006
Headquarters:
Mountain View, California, United States
Acquisition
date: November 2009
Parent
organization: Google
Website: https://www.google.co.in/admob/
AdMob के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बाते:
1
मिलियन लोग AdMob का इस्तमाल करते है.
$ 1 Billion से ज्यादा डेवलपर को पे किया है.
पेमेंट
लोकल करेंसी में फ़ास्ट हो जाती है.
admob
अब गूगल की सर्विस है. याने हम जो भी अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है. और
उसपर जो ads चलती है, वो होती है admob की.
AdMob से पैसे कैसे कमाए?
तो
चलिए अब बात करते है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है. या लोग इससे पैसे कैसे कमाँ
रहे है. इससे पहले समज ले की ये काम कैसे करता है.
AdMob से पैसे कमाने के लिए हमे निचे दी गयी चीजों की जरुरत होगी.
1. Android Studio 1.0 or higher वर्शन का
इस्तमाल कर के अपना खुद का एंड्राइड अप्प बनाना होगा. / या फिर आप कीसी प्रोफेशनल
डेवलपर से बनवा सकते है.
2. Create an Ad Mob account- admob अकाउंट बनाए (create admob
developer account)
3.
अपने app को प्ले स्टोर पर अपलोड कर दे. जिसकी फीस
$25 होती है.
इससे कमाई
कैसे होती है ?
जब हम
अपना खुद का एंड्राइड अप्प बनाकर उसको प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते है, उसके बाद हमें
उसपर admob के ads लगाने पड़ते है.
अब जो
भी यूजर प्ले स्टोर से आपका एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा और वो ads वो देखेगा और उसपर
क्लिक करेगा. तो उसके पैसे आपको मिलेगें.
कई एसे
डेवलपर है जो अपने अप्प से लाखो रूपए कमा रहे है. तो अब आप समज गए होंगे की admob
क्या है और लोग इससे पैसे कैसे कमाते है.
अगर आप
भी एक एंड्राइड डेवलपर है तो आप भी ये कर सकते है. या फिर youtube से एंड्राइड
developement सिख सकते है.
Waah bhai nice information
ReplyDelete