Ghar Baithe Part Time Job Jo Hum Online Mobile, Computer Se Kar Sakate Hai. घर से ही हम ऑफलाइन, ऑनलाइन पार्ट टाइम में वर्क कर के पैसे कमा सकते है.
आज कल
हर कोई पैसा कमाना चाहता है. चाहे आप स्टूडेंट हो, घर पर काम करने वाली गृहिणी हो.
पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जिसमे कोई Business कर के पैसा कमाता है, तो कोई Full time job कर के
पैसा कमाता है.
लेकिन
कुछ एसे लोग होते है, जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते है. तो आज हम उसके बारे में बात
करने वालेहै.
पार्ट टाइम जॉब क्या होता है? क्यों लोग पार्ट टाइम जॉब पसंद करते है?
सबसे
पहले जानते है , Part Time Job
क्या होता है?
पार्ट
टाइम जॉब का मतलब होता है, हम जब चाहे तब अपने टाइम को मैनेज कर के कोई काम करते
है तो उसको पार्ट टाइम जॉब कह सकते है.
लोग
पार्ट टाइम जॉब इसलिए पसंद करते है क्यों की :
·
इसमें हमारा
कोई boss नहीं होता है.
·
इसका टाइम
फिक्स नहीं होता, हम अपने हिसाब से जब चाहे तब काम कर सकते है.
·
टाइम पर पैसे
भी मिलते है. जितना काम उसके हिसाब से पैसे मिलते है.
·
घर बैठे काम
कर सकते है.
आम तौर
पर student इस तरह का काम करना पसंद करते है. तो चलिए पार्ट टाइम जॉब क्या क्या कर
सकते है इसके बारे में भी जान लेते है.
Online Part Time Jobs:
1. Data
Entry, Form Filling Jobs:
आज
इन्टरनेट पर बहुत से डाटा एंट्री के जॉब मौजूद है. अगर आपको टाइपिंग आती है,या फिर
टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो डाटा एंट्री और फॉर्म फिलिंग से अच्छे खासे पैसे कमा
सकते है.
आप हर
रोज एक , दो घंटे काम कर के अच्छे पैसे कमा सकते है.
2. Affiliated
Marketing:
एफिलिएटेड
मार्केटिंग से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसके लिए हमे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, जैसे
साईट पर अकाउंट बना कर इससे अगर आप अपने लिंक से प्रोडक्ट सेल कर सकते है. जब आप
अपने लिंक से प्रोडक्ट सेल करते है तो इसका कमीशन हमे मिलता है.
3. Content
Writer:
आपमें
अगर लिखने की कला है तो आप इसके जरिये भी अच्छे पैसे कमाँ सकते है. जिस विषय का
आपको ज्ञान है, उसपर आप लेख लिख के साईट पर पब्लिश कर के पैसे कमा सकते है.
बहुत
सी वेबसाइट कंटेंट राइटर को पर आर्टिकल के हिसाब से पैसे देती है. आपको सिर्फ गूगल
सर्च कर के एसी साईट धूढनी है.
ये
साईट upwork, Fiverr है, जहा पर आपको कंटेंट
राइटिंग का जॉब मिल जाएगा.
4. Part Time Blogging:
इन्टनेट
की थोड़ी सी जानकारी और लिखने की कला है तो ब्लॉग्गिंग से भी पैसा कमाया जा सकता
है. इसकी पूरी डिटेल्स आपको यहाँ पर दी गई है. ब्लॉग को गूगल adsense से जोड़कर
महीने की अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते है.
5. Photography:
Photography के जरिए भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप
अपने खिचे गए फोटो को shutter stock, Pixabay, istockPhoto इन
जैसे साईट पर अपलोड कर सकते है. ये साईट फोटो अपलोड करने पर हमे पैसे देती है.
6. YouTube:
Youtube
हमारे सब के परिचय का है. हम कोई भी विडियो इस पर देख सकते है. उसी प्रकार हम अपना
Youtube चैनल बना सकते है. उसपर आप अपने खुद के विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है. और
उसपर advertisement शो कर के एअर्निंग कर सकते है.
Offline Part Time Jobs:
1. Part time
office jobs:
ऑफिसियल
जॉब्स होती है, जिनमे पार्ट टाइम पर भी काम दिया जाता है. इसमें बैक ऑफिस, टाइपिंग
का जॉब हो सकता है.
पार्ट
टाइम ऑफिस जॉब सर्च करने के लिए Naukri, Quicker, Shine इन साईट की हेल्प ले सकते है.
2. Home Tutor:
घर पर
जाके छोटे बच्चो की tution लेकर भी हम पार्ट टाइम tutor का काम कर सकते है. हर रोज
तीन, चार घंटे tution ले सकते है. इसके लिए आप बच्चो के पेरेंट्स से मंथली या
इयरली पेमेंट ले सकते है.
3. Translator:
एक से
ज्यादा भाषाओ पर आपका प्रभुत्व है तो आप ट्रांसलेशन का भी काम कर सकते है.
4. Event Planning:
इवेंट
प्लानिंग के बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है. क्यों की हम जिस भी इवेंट
में जाते है वहा हम देखते है की उस इवेंट को किस तरह सजाया जाता है, किस तरह उसको
arrange किया जाता है. उसी तरह हम भी इवेंट प्लानिंग कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते
है.
5. Logo Designing:
जिन
लोगो को कंप्यूटर और फोटोशोप का अच्छा नॉलेज है वो वेबसाइट के लिए लोगो बना सकते
है. लोगो बनाकर उनको बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते है.
लोगो
बनाने का काम आप fiveer, upwork पर
जाके कर सकते है.
तो
यहाँ पर हम ने आपको घर बैठे करने वाले पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया है. इसमें
हम ने आपको अच्छे 11 जॉब बताए इसपर आप अपनी राय जरुर दे.
Hello sir me jab Adsense link responsive ka design kar raha hu to Wah background white hi rah raha hai. Please aap bataye jo upar design Wala link ads banana hai
ReplyDelete1. Border
2.Tiitle
3.background
Color kiya liye hai
Or kon sa Styel liye hai. Default, Colorful,minilist,etc
@Sadhan,
DeleteSirf colorful select karke ads ka color red select karana hai.
bahut badhiya jankari sir
ReplyDelete