मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए :mobile number owner name


अनजान नम्बर की जानकारी, Mobile Number Ke Malik Ka Naam Pata Lagaye. mobile number owner name कभी कभी हमे मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाने की जरुरत पड़ती है.

Mobile Number Ke Malik Ka Naam Pata Lagaye

आज हर कोई मोबाइल का इस्तमाल करता है. चाहे वो छोटा हो, या बड़ा. लेकिन कभी कभी हमें किसी unknown नंबर से कॉल आता है. या फिर Unknown Number se missed call आते रहते है. तभी हम परेशानी में पड़ जाते है. आखिर ये कॉल कहा से आई होगी, ये नंबर किसका होगा (mobile number owner name) ? इन जैसे कई सवाल हमारे मन में उठते रहते है.

तभी आप सोचते है की अगर मै उस नंबर के मालिक का पता लगा पता तो कितना अच्छा है. तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है.

मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए चुटकियो में :mobile number owner name

कई साल पहले हम किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का पता कुछ सेकंद में लगा सकते थे. लेकिन आज ये इतना आसान नहीं है.
तो चलिए हम जानते है. आज एक एसी वेबसाइट मौजूद है,जो हमे मोबाइल नंबर का मालिक का पता देती है.

1. True caller:

ट्रू कॉलर की वेबसाइट है. और इसका Android app भी मौजूद है. जहा पर हम किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का पता लगा सकते है.
इसके लिए आपको google play store पर जाके ट्रू कॉलर अप्प को install करना है. इसपर अपना अकाउंट बनाना है.
अब जिस नंबर की जानकारी चाहिए उसको सर्च करना है. बस चुटकियो में आपको उस नंबर का मालिक का पता लग जाएगा.

2. http://trace.bharatiyamobile.com

अगर आप मोबाइल नंबर के मालिक का लोकेशन पता करना चाहते है तो ये अच्छी साईट है. यहाँ पर जाकर सिर्फ मोबाइल नंबर डालना है और उसको सर्च कर देना है.
ये साईट आपको मोबाइल ऑपरेटर और साथ में मोबाइल नंबर किस स्टेट का है वो दिखाई देगा.
अगर इतना सब करने पर भी आपको नंबर के ओनर का पता नहीं लगता है तो और एक तरीका है. कभी कभी हमारे दोस्त ही हमारे साथ मजाक करते है. लेकिन उनका नंबर हमे पता नहीं होता है. तो ये नंबर कैसे पता किया जाता है.


3. Facebook के जरिए:
फेसबुक एक एसा जरिया जिसके जरिये भी हम अपने मोबाइल नंबर के ओनर की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसके लिए आप फेसबुक पर वो नंबर सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करे. अगर आपके दोस्त का वो नंबर है,या किसी और का भी नंबर है और उसने वो प्राइवेट नहीं रखा है तो आपको उसका नाम पता लग जाएगा.
ये फिर आपको जिस फ्रेंड पर शक है, उसकी प्रोफाइल में जाकर आपका उसका मोबाइल नंबर चेक कर सकते है.
तो इस प्रकार हम किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का पता लगा सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: