Tez App क्या है? Google UPI Payment App की जानकारी


Google Tez app in Hindi. Google tez app kya hai, Google ने UPI Based Tez App लांच कर दिया है. Tez App Se Paise Kaise Kamaye. इससे पहले ही हमने देखा था की UPI based app क्या होता है ? जैसे हमारे भारत में UPI BHIM app है, उसी प्रकार गूगल ने भी अपना Tez App लांच कर दिया है.


Tez App क्या है?

तेज़ एक UPI बेस्ड पेमेंट एप्लीकेशन है, जिसको गूगल ने बनाया है. गूगल ने सिर्फ ये भारत में ही लांच किया है. इसमें भारत की सभी प्रमुख भाषाए दी गयी है.

Tez App से हम अपने मोबाइल से ही किसी भी वक्ती को पैसे भेज सकते है. या किसी और से पैसे प्राप्त कर सकते है. इसके लिए हमे सिर्फ अपना बैंक अकाउंट इससे लिंक करना है. बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरुरत है जो हमारे बैंक अकाउंट लिंक है.
मोबाइल नंबर डालने के बाद Tez App हमारे बैंक डिटेल्स आटोमेटिक ले लेता है.



Tez App हमे एंड्राइड और एप्पल इन दोनों के लिए मिलेगा. जो हम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
Tez App से हम मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट या फिर UPI ID की मदद से पैसे सेंड, रिसीव कर सकते है.
इस अप्प को 18 सितम्बर 2017 को लांच कर दिया है.

Tez App कैसे इनस्टॉल और इस्तमाल करे ?

1. सबसे पहले  Tez App  डाउनलोड कर के मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

2. अब उसको ओपन करे, उसके बाद आपनी भाषा का चुनाव करे.

3. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे. मोबाइल पर एक OTP आएगा इसलिए मेसेज को allow करे. ताकि वो OTP स्वीकार सके. याद रखे जो मोबाइल आप यहाँ डाल रहे है वही आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और मोबाइल में भी वही मौजूद हो.
enter mobile number


4. उसके बाद आपको पिन सेट करना है,चाहे तो आप अपने स्क्रीन का जो लॉक का पासवर्ड है वो भी इस्तमाल कर सकते है.
create google pin


5. अगर आपको किसी को पेमेंट सेंड करनी है या पैसे लेने है तो आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा. उसके लिए आपको अपने नाम के निचे + ADD bank account पे क्लिक करना है.


6. आपको सभी बैंक की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आपका खाता जिस बैंक में है वो सेलेक्ट करे.

7. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले जो बैंक अकाउंट से जुडा है.

8.  अब आपको UPI PIN पूछा जाएगा अगर आपको पता नहीं है तो Don’t know UPI PIN पे क्लिक करे. उसके बाद अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स डाले.
एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट, expiray date डाले, अब आपने एटीएम डिटेल्स मैच होने पर एक OTP आएगा उसको वेरीफाई करे.

9. अब नया UPI PIN सेट कर दे.

Tez App ऑफर?
गूगल इस अप्प को इनस्टॉल करने के लिए रिवॉर्ड दे रहा है. अगर आप किसी फ्रेंड को invite करते है तो उसको रु.51 और आपको रु.51 मिल जाते है. लेकिन इसके लिए आपको 1 transaction करने होंगा. आप रु.1 अपने किसी भी दोस्त को भेज सकते है.

तेज़ अप्प से पैसे कैसे भेजे :
अगर आपको किसी tez app वाला यूजर नहीं मिलता है तो. Tez App  डाउनलोड कर आप  1 रुपया सेंड कर सकते है तुरंत आपको रु.51 मिल जायेंगे.
1. New पर क्लिक करे. 
new pe click kare

2. इसके बाद आपको अपने तेज़ यूजर जिसको पैसे भेजने है उसका मोबाइल नंबर या फिर UPI ID डालना है. 
(UPI ID  1 Rs सेंड कर सकते है.)
mobile number dale


3. अब Pay पर क्लिक करे. अमाउंट डाले जैसे Rs.1 और निचे कुछ मेसेज डालकर सेंड करे. 

4. अब अपना UPI PIN डाले. अब पैसे सेंड होने के बाद आपको रूपए 51 मिल जाएंगे.

Refer & Earn :
अगर आप किसी को रेफ़र करते है तो आपको रूपए 51 मिल जाते है और आगे वाले वक्ती को भी 51 मिलते है.
refer and earn


इस प्रकार हम रु.9000 तक कमा सकते है. सिर्फ आपको अपनी लिंक से रेफ़र करना है.
हर 50 रूपए सेंड करने पर, एक transaction करने पर आपको रु.1000 तक कॅश प्राइस जित सकते है.
हर सन्डे को एक लकी विनर को 1 लाख जित सकते है. ये पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेंगे.

तेज़ आप का प्रूफ :

तेज़ पेमेंट प्रूफ


Tez App के फीचर :

तेज़ अप्प के कुछ बेहतरीन फीचर है, जिसके बारे में बात करेगे.
1. Payment Through QR code:
अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो QR कोड स्कैन कर के भी सेंड कर सकते है.

2. Payment through UPI ID;
हमारे बैंक अकाउंट की तरह एक यूनिक UPI ID होती है, जिससे पैसे ले-दे सकते है.

3. Payment through mobile number:
पैसे भेजने के लिए अकाउंट नंबर की कोई जरुरत नहीं, अगर आपको अपने दोस्त को मोबाइल नंबर भी पता है तो उसके जरिए भी पैसे सेंड कर सकते है.

4. High Google shield security
गूगल द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है, गूगल सिक्यूरिटी के मामले में बहुत ही सक्त है. इसमें हाई सिक्यूरिटी दी गई है.

5. Cash Mode
नजदीकी डिवाइस में जिसमे तेज़ इनस्टॉल है, उसमे बिना प्राइवेट डिटेल्स शेयर किए मनी सेंड कर सकते है.

तेज़ अप्प इस्तमाल करने के फायदे :

1.अपने मोबाइल से कही पर भी और किसी को भी पेमेंट सेंड कर सकते है.
2. पैसे सेंड करने के लिए बैंक ifsc कोड की कोई जरुरत नहीं है.
3. इसके जरिए रु.9000 कमा सकते है.
4. पिन की वजह से सिर्फ आप ही इसको इस्तमाल कर सकेंगे. आपके अलावा कोई भी इसको इस्तमाल नहीं कर सकता.
5. गूगल का बनाया गया अप्प है इसलिए बहुत ही सिक्योर है.

Update : जिन लोगो को तेज़ डाउनलोड करने पर भी 51 रु. नहीं मिला है उनको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है.

स्टेप 1:
गूगल तेज़ को प्ले स्टोर से अपडेट करे.

स्टेप 2: अब tez को ओपन करे, राईट साइड में 3 dots पे क्लिक करे.
३ डॉट्स पे क्लिक करे

स्टेप 3:
अब Referral code पे क्लिक करे 


तेज़ रेफरल कोड


स्टेप 4:
Referral code में Dm9Z4 Enter कर के Apply करे 



अब आप किसी को भी 1 रुपया सेंड करना है आपके अकाउंट में तुरंत रु.51 आयेंगे.

तो एक बार आपको भी तेज़ app को इस्तमाल कर के देखना चाहिए.



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: