क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना, कैसे खोले अपना Jan Aushadhi Medical Store.
Generic medicine क्या है, इसके बारे में भी बात करेंगे.

Generic medicine क्या है?
जेनेरिक
दवाएं ब्रांडेड नाम वाली दवाओं की copies हैं जो मूल दवा के रूप में ठीक उसी dosage, उद्देश्य
का उपयोग, effects, साइड इफेक्ट, जोखिम,
सुरक्षा और ताकत है। दूसरे शब्दों में, उनके
औषधीय प्रभाव उनके ब्रांड-नाम समकक्षों के समान होते हैं.
जन
औषधी क्यों ?
सभी को
सस्ती कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना,सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है. सरकार ने देश में दवाओं पर 4%
वैट की एक समान और निम्न दर तय की है. यह नीति देश के लगभग सभी राज्यों में अपनाई गई
है, और दवाओं पर बिक्री कर की घटनाओं में कमी आई है और इससे
उनकी कीमतों में कमी आई है.
Jan Aushadhi Medical Store से कर सकते है अच्छी खासी कमाई :
अगर आप
गाव, शहर में रह के खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है, तो सर्कार आपके लिए एक बेहतर
अवसर लेकर आई है.
आप
गाव, शहर में रह के 30, 40 हजार रूपए महिना कमा सकते है. अब सरकार ने जन
औषधि केंद्र के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फी & शुल्क बंद कर दिया है.
साथ ही
जो लोग जन औषधि केंद्र खोलना
चाहते है, उनके लिए सरकार 2.5 लाख की मदद भी देने को तैयार है.
अभी तक
25 हजार से भी ज्यादा Jan Aushadhi Medical Store खोले गए है. आपके लिए भी एक अच्छा अवसर है.
कोण कोण खोल सकता है Jan Aushadhi Medical Store
जन औषधि खोलने के लिए सरकार ने कुछ शर्ते रखी है. तो चलिए जानते
है.
1. Individuals Entrepreneurs/Unemployed Pharmacists/Doctors/Registered Medical
Practitoners:
फार्मासिस्ट, डॉक्टर ये ही स्टोर खोल सकते है.
2. NGO
Hospitals/Charitable Institutions/Private Hospitals/Trust/Societies/Self help
Group:
ट्रस्ट, एनजीओ, प्रायव्हेट हॉस्पिटल, सोसायटी & सेल्फ हेल्प ग्रुप
3. State
Government Nominated Agencies:
राज्य
सरकारकारने ने नॉमिनेटेड की हुई एजन्सी
कितनी लगेगी जगह :
कम से
कम आपके पास 120 sq.feet जगह होनी चाहिए.
कितना मिलेगा कमीशन :
1.
सबसे पहले आपको जन औषधि केंद्र खोलने
के लिए 2.5 लाख की वित्तीय सहायता.
2. हम
जितनी कीमत की दवाईयों बेचेंगे उनपर 20% का कमीशन मिलेगा. साथ ही 10% अतरिक्त
इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
कैसे और कहा से करे आवेदन :
अगर आपको
जन
औषधि केंद्र खोलना है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन
अप्लाई करना होगा.
CSC वाले
इस लिंक से अप्लाई कर सकते है:
Online &
Offline Apply:
http://janaushadhi.gov.in
ऊपर दी
गयी जानकारी में आपको कोई दिक्कत हो, अगर कोई बात समज में न आये तो आप निचे कमेंट
में हम से पूछ सकते है.
0 Comments: