Whatsapp Group Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी लेते है. हम सब जानते है Whatsapp पर हम ग्रुप बना सकते है. ग्रुप में अपने दोस्तों को ऐड कर
सकते है. आम तौर पर हम ग्रुप इसलिए बनाते है, ताकि उसमे अपने दोस्तों को ऐड कर के
उसमे मेसेज, विडियो सेंड कर सकते है.
लेकिन हम
कई सारे ग्रुप बना लेते है. जो लोग whatsapp ग्रुप बनाते है उनको ग्रुप के बारे
में ज्यादा जानकारी नहीं होती है.
क्यों
की अगर ग्रुप में कोई एसा वैसा मेसेज डालता है तो उसकी जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन पर
होती है. इसलिए हमे जो ग्रुप काम के नहीं लगते है उनको डिलीट करना है ठीक है.
तो
चलिए जानते है की ग्रुप को कैसे डिलीट किया जाता है.
Whatsapp Group Delete Kaise Kare
ग्रुप
को डिलीट करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है.
स्टेप
1:
सबसे
पहले जिस ग्रुप को डिलीट करना है उसको ओपन करे.
स्टेप
2:
ग्रुप
के नाम के सामने जो 3 डॉट्स है उसपर क्लिक करे.
स्टेप
3:
अब group
info पर क्लिक कर दे.
स्टेप
4:
ग्रुप
इन्फो पर क्लिक करने पर हम उस ग्रुप में कितने मेंबर है, उनकी लिस्ट दिखाई देगी.
अगर आप ग्रुप को डिलीट करना चाहते है तो आपको एक एक कर के participants को रिमूव करना होगा.
मेम्बर
के नाम पर 1,2 सेकंड तक टच करना होगा उसके बाद Remove पर क्लिक करना है. एसी ही सभी
मेम्बर को रिमूव करना है.
स्टेप
5:
सभी
मेम्बर को हटाने के बाद ग्रुप में सिर्फ हम रहेंगे अब निचे exit group पर क्लिक कर
के खुद भी ग्रुप से एग्जिट होना है.
स्टेप
6:
ग्रुप
से एग्जिट होने के बाद निचे डिलीट ग्रुप का आप्शन दिखाई देगा. Delete group पर
क्लिक कर दे.
एक बार
फिर से पॉपअप तब ओपन होगी उसपर डिलीट पर क्लिक करे.
बधाई
हो, आपने ग्रुप को डिलीट कर दिया है. तो इस प्रकार हम whastsapp ग्रुप को डिलीट कर
सकते है.
ऊपर दी
गयी पोस्ट में आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप हम कमेंट के जरिये बता सकते है.
Before deleting group created by me .I exited from group. Can I delete this group now.
ReplyDelete@Virendra,
ReplyDeleteAb aap Group Delete Nahi Kar Sakate, uska koi aur amdmin ban gaya hoga.