Whatsapp group ke rules in hindi, whatsapp niyam, whatsapp group rules in hindi pdf.
हम
अपने रोजमर्रा की जिंदगी में फेसबुक, व्हाट्सअप्प, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग
साईट का इस्तमाल करते है.
हर एक
साईट को इस्तमाल करने के लिए उनोने अपने अपने नियम बनाए है. जो लोग इन साईट का
इस्तमाल करते है उनको इन नियमो का पालन करना जरुरी होता है.
आज हम Whatsapp
group के लिए जो नियम होते है, जो ग्रुप एडमिन
बना सकता है उसके बारे में जानेंगे.
अगर आप
Whatsapp
group के एडमिन है तो आपके ग्रुप के लिए कुछ नियम
बना सकते है.
ताकि आपका ग्रुप अच्छा रहे, ग्रुप किसी मुसीबत में ना फसे. क्यों की
कई लोग ग्रुप में कुछ भी शेयर करते है, जिनकी वजह से ग्रुप एडमिन एव मेम्बेर्स भी
मुसीबत में पड़ सकते है. इसलिए एडमिन को अपने मेम्बर को पहले ही नियम बताना चाहिए.
Whatsapp Group Ke Rules In Hindi
1. ग्रुप में रहना है तो ग्रुप के
नियमो का पालन करना होगा.
2. ग्रुप में लडाई ना करे. यहाँ पर हम अच्छी जानकारी शेयर करनी है नाकी लडाई
करनी है.
3. ग्रुप में जरुरी जानकारी शेयर करे.
4. ग्रुप में प्राइवेट चैटिंग ना करे, इससे दुसरे मेम्बर को दिक्कत होती है.
5. ग्रुप में कोई भी स्पैम लिंक न शेयर करे.
6. ग्रुप में फ्री रिचार्ज, ऑनलाइन एअर्निंग, 2 लोगो को 3 लोगो को शेयर करो
इस तरह के मेसेज सेंड ना करे.
7. ग्रुप में ख़राब मेसेज, विडियो, फोटो ना डाले.
8. देर रात ताक ग्रुप में मेसेज ना भेजे.
9. किसी भी प्रकार की वायलेंस वाली पोस्ट, इमेज, विडियो ग्रुप में ना डाले,
नहीं तो ग्रुप एडमिन, के साथ मेम्बर भी मुश्किल में पढ़ सकते है.
10. एक दुसरे का मजाक मत उडाए.
इसके
अलावा भी आप अपने खुद के रूल्स बनाकर इसमें ऐड कर सकते है. और अपने ग्रुप में शेयर
कर सकते है ताकि ग्रुप मेम्बर इन रूल्स को फॉलो कर सके.
सर मेरे दोस्त का एक ग्रुप था जो उसके विरोधी ने सीन लिया और वह ग्रुप एडमिन बन गया दोस्त को बाहर कर दिया
ReplyDeleteवह लोगो को उसके खिलाफ भड़काता है तो हम क्या कर सकते है क्या ऐसा कोई कानून है जिसे हम सजा दिला सकते है
@Babu Lal,
DeleteUske liye aap Ye Padhiye IT ACT 2000 in India. Isse aap uske khilaf report kar sakate hai.
Is a private person can use govt logo icon as a group and in ?
ReplyDelete@Business purpose ke liye istmaal nahi kar sakate.
DeleteI agreed
ReplyDeleteएक ग्रुप का मैं एडमिन भी बना दिया गया था परन्तु मेरे द्वारा किसी नियमविरुदध बात को रोकने की बात की गयी तो किसी दूसरे मेरी तरह के एडमिन ने बिना किसी आधार पर पहले मेरे ग्रुप एडमिन के अधिकार समाप्त किये गये फिर ग्रुप से बाहर कर दिया गया, क्या यह गलत नही है यदि गलत है तो क्या एक्शन विधिक कार्यवाही की जा सकती है कृपया राय देने की कृपा करें।
ReplyDelete@ बात तो गलत है, लेकिन आप उससे एक बार बात कर ले | क्यों की इसपर कार्यवाही तो नहीं कर सकते | क्यों की उसके पास राईट थे, इसलिए उसने रिमूव कर दिया.
ReplyDelete