12th Commerce Ke Baad Kya Kare, 12 वी कॉमर्स कम्पलीट करने के बाद आगे करियर, कोर्स कोनसे है, इसके बारे में आज हम बात करेंगे.
12 वी
हमारे करियर का सबसे बढ़ा टर्निंग पॉइंट होता है, जो स्टूडेंट HSC में है, उनके
पैरेंट, रिश्तेदार उनके फ्यूचर के बारे में सोचते है, स्टूडेंट को सलाह देते है. लेकिन
इस बिच स्टूडेंट बहुत कंफ्यूज हो जाते है. वो समज नहीं पाते है की किसकी बात सुने
और किस की नहीं.
आज हम
खास तौर पर उन स्टूडेंट के बारे में बात करेंगे जीनोने 12 वी में कॉमर्स फील्ड का
चुनाव किया है. अब वो आगे क्या कोर्स कर सकते है.
12th कॉमर्स के बाद क्या करे?
जो लोग
कॉमर्स में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है, उनके लिए बी.कॉम याने बैचलर
ऑफ़ कॉमर्स ये कोर्स कर सकते है.
बी.कॉम
पूरा करने पर आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाएगा. बी.कॉम 3 साल का कोर्स है, और इसमें
कुल 6 सेमिस्टर होते है.
इसमें
पुरे कॉमर्स से जुड़े सब्जेक्ट याने एकाउंटिंग, बिज़नस, मैनेजमेंट इन जैसे सब्जेक्ट
होते है. आगे चल के हम इसमें मास्टर डिग्री भी ले सकते है.
बी.कॉम
करने पर ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, जिसके बाद हम MPSC, UPSC जैसी एग्जाम के लिए
भी अप्लाई कर सकते है.
2. CA – Chartered Accountant:
जो लोग
कॉमर्स फिल्ड चुनते है, उसमे से सभी लोगो का सपना होता है, CA बनने का. क्यों की
जो CA होते है, उनकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है.
CA का प्रमुख
कार्य होता है, टैक्स से जुडी जानकारी और ऑडिटिंग का.
लेकिन
CA की स्टडी भी काफी टफ मानी जाती है. CA कोर्स करने के लिए हमे कुल 4 एग्जाम देने
पड़ते है.
CA से
जुडी पूरी जानकारी हम आपको आने वाली पोस्ट में देंगे.
3. Company Secretary (CS):
ये एक
प्रोफेशनल कोर्स है , जिसको १२वी कॉमर्स के बाद कर सकते है. कोर्स The Institute of Company Secretaries of India द्वारा प्रोवाइड
किया जाता है.
4. BBA (Bachelor of Business Administrator)
BBA के
ग्रेजुएशन कोर्स है. ये भी 3 साल का ही कोर्स है. इसमें हमे बिज़नस से जुड़े विषय
होते है. HSC के बार हम BBA कर सकते है. और आगे चल के MBA
याने मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेटर भी कर सकते है.
जो
स्टूडेंट बारहवी के बाद कंप्यूटर में अपना करियर बनाना चाहता है, वो BCA कोर्स को
चुन सकता है. bca 3 साल का कोर्स है, जिसमे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेर,
हार्डवेयर इन जैसे सब्जेक्ट होते हिया.
BCA
पूरा करने के बाद हम इसमें भी मास्टर डिग्री याने मास्टर
ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) भी कर सकते है.
6. LLB (Law):
जो स्टूडेंट
लॉयर याने वकील बनना चाहते है वो लॉ की बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते है. बार
कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) द्वारा इनको सर्टिफिकेट दिया जाता है.
7.
होटल मैनेजमेंट :
होटल
मैनेजमेंट भी एक बेहतर कोर्स है, इसको पूरा करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाला जॉब
मिल सकता है.
इनके
अलावा निचे दिए कोर्स भी आप चुन सकते है.
Bachelor of
Management Studies (BMS)
Cost and
Management Accountant (CMA)
Certified
Financial Planner (CFP)
MPSC, UPSC,
IAS etc. i.e. Civil Services
तो इन
में से कोई भी कोर्स आप 12 वी कॉमर्स के बाद चुन सकते है. और अपना करियर इन में
बना सकते है.
0 Comments: