MAC Address In Hindi – मैक एड्रेस क्या होता है? कैसे पता करे


MAC Address in Hindi, मैक एड्रेस क्या होता है? अपने कंप्यूटर का MAC Address कैसे पता करे.

MAC Address In Hindi

MAC Address का Full Form है, Media Access Control. जब भी नेटवर्किंग की बात आती है, तो सबसे पहले दिमाग में बात आती है IP एड्रेस की और उसके बाद MAC Address की.

MAC Address In Hindi

MAC Address को फिजिकल एड्रेस या फिर हार्डवेयर एड्रेस भी कहा जाता है. नेटवर्किंग में किसी भी नोड को uniquly पहेचानने के लिए MAC Address का भी इस्तमाल किया जाता है.
मैक एड्रेस इलेक्ट्रॉनिक और नेटवर्किंग डिवाइस के लिए यूनिक और पेर्मेनेंट एड्रेस होता है. याने Computer, Laptop, Printer, Mobile इन सब का अलग और यूनिक मैक एड्रेस होता है.

MAC Address 12 डिजिट का हेक्सा डेसीमल नंबर होता है. और इनको : या फिर – से separate किया जाता है.

जैसे 11:1F:33:79:BC:10.
इसमें के पहले 3 Pair डिजिट होते है, OUI (Organizational Unique Identifier) याने जो कंपनी हार्डवेयर पार्ट बनाती है, उनका अपना खुद का एक यूनिक कोड होता है, जिसको OUI कहा जाता है.
लास्ट के 3 pair जो होते है, वो सीरियल नंबर के लिए इस्तमाल होते है.


MAC Address पेर्मेनेंत और यूनिक होता है. इसलिए अगर आपका लैपटॉप, कही खो जाता है, चोरी हो जाता है. तो MAC Address की मदद से हम इसका पता लगा सकते है. नेटवर्किंग में हम MAC Address की मदद से किसी भी डिवाइस को ब्लाक भी कर सकते है.

अपना खुद का MAC Address कैसे पता करे :

अगर आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप का मैक एड्रेस पता करना चाहते है तो बहुत आसान है. उसके लिए निचे दी गयी प्रोसेस करनी है.

स्टेप 1:
सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके RUN आप्शन को ओपन करे. या फिर कीबोर्ड से Windows+R बटन प्रेस करे.
Run


स्टेप 2:
RUN में CMD टाइप करे और इंटर कर दे.

स्टेप 3:
अब एक विंडोज ओपन होगी जिसमे ipconfig/all ये कमांड डाल के इंटर करना है.

ipconfig


Ethernet Adapter Local Area Connection: में Physical address के सामने आपका मैक एड्रेस दिखाई देगा.

तो इस प्रकार हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप का मैक एड्रेस पता कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: