Jio Phone को टक्कर देने के लिए एयरटेल भी 4G Smartphone लाने जा रहा है. जिसकी कीमत होगी सिर्फ रूपए 2000. Airtel 4G Smartphone price, features के बारे में जान लेते है.

हम सब
जानते है की जिओ
ने सबसे सस्ता 4G Smartphone
मार्किट में लाया है. जिसकी कीमत सिर्फ 1500 रूपए है. उसी प्रकार एयरटेल भी अपना 4G
Smartphone लॉच करने वाली है.
एयरटेल
की तरह से ये कहा गया है, की इस दिवाली से पहले 4G Smartphone बजार में आजाएगा.
जिओ
अपने स्मार्टफोन को 1500 रूपए में दे रहा है, जो रिफंडेबल है, तिन साल के बाद हमे
ये रकम वापिस मिलेगी.
लेकिन
कहा जा रहा है की एयरटेल के फ़ोन की कीमत
2000 या फिर 2500 हो सकती है. इसमें हमे 4G VoLTE
सपोर्ट मिलेगा. जिसकी स्क्रीन भी बढ़ी होगी, अच्छा बैटरी
बैकअप होगा. और कैमरा क्वालिटी भी अच्छी होगी.
हाला
की अभी तक इसके फीचर के बारे में कन्फर्म न्यूज़ नहीं है, लेकिन जो सुनने आया हुआ
फीचर है, वो कुछ इस तरह से है:
Airtel 4G Smartphone Features:
4 Inch
Display
1GB RAM,
VoLTE Features
(4G Supported)
Front &
read camera
Better
Battery Backup (1500mAh)
ये
जानकरी अभी कन्फर्म नहीं है, हो सकता है, इकसे फीचर और प्राइस में बदलाव हो. लेकिन
जैसे ही एयरटेल की तरफ से इसके बारे में ऑफिसियल अपडेट मिलेगे हम हमारी साईट पर
आपको को बता देंगे.
इसलिए
हमारी साईट से जुड़े रहने के लिए और अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे.
0 Comments: