इनकम टैक्स कब लगेगा? Income Tax कितनी आय पर लगता हैं?


Income tax कब लगता है? कितनी इनकम पर हमे इनकम टैक्स देना पड़ता है. इनकम टैक्स स्लैब रेट क्या होता है? Income Tax Slabs and Rates for Year: 2017-18

Income tax kab lagega

हम सभी लोग पैसे कमाते है, लेकिन इसकी कुछ सीमा तय की गयी है, अगर उस सिम से ऊपर हम पैसे कमाते है, तो उसका कुछ हिस्सा हमे सरकार को इनकम टैक्स के रूप में देना पड़ता है.

Income tax का सीधा सा मतलब है, हमारे कमाए हुए इनकम पर टैक्स. सरकार ने कमाई की कुछ सीमा तय की है, अगर उससे ज्यादा हम कमाते है, तो वो हमे टैक्स के रूप में देना पड़ता है. और ये सिमा तय की गयी है, इसको इनकम टैक्स स्लैब रेट कहा जाता है.

तो चलिए जानते है, हमे कितनी इनकम पर टैक्स देना होगा.

Income Tax Slabs and Rates for Year: 2017-18

आपकी सालाना इनकम पर आपको इनकम टैक्स पे करना होता है.
60 साल से निचे वाले वक्ती को
Annual Income
Tax Rates
Up to Rs.2,50,000
टैक्स नहीं देना है.
Rs.2,50,001-Rs.5,00,000
5%
Rs.5,00,001-Rs.10,00,000                
Rs.12,500 + 20%
Above Rs.10, 00,000
Rs.1,12,500 + 30%

जो 60 साल से उपर और  80 साल से निचे है उनके लिए
Annual Income
Tax Rates
Up to Rs.3,00,000
Nil
Rs.3,00,001-Rs.5,00,000
5%
Rs.5,00,001-Rs.10,00,000
Rs.10,000 + 20%
Above Rs.10,00,000
Rs.1,10,000 + 30%
 

जिनकी उर्म्र 80 साल से ऊपर है उनके लिए निचे दिया गया टैक्स रेट है :
Annual Income
Tax Rates
Up to Rs.5,00,000
Nil
Rs.5,00,001-Rs.10,00,000
20%
Above Rs.10,00,000 Rs.1,12,500
Rs.1,00,000 + 30%

तो इस हिसाब से हमे अपना टैक्स पे करना होगा. जो लोग ऊपर दिए गए इनकम के अनुसार पैसे कमाते है उनको इनकम टैक्स देना जरूरी है.

इनकम टैक्स पे कर के हम अपने देश की तरक्की को बढ़ावा दे रहे है. इसलिए हर किसी को अपने इनकम के अनुसार टैक्स देना चाहिए.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: