Resume Kaise
Banaye. रिज्यूम कैसे बनाए, नौकरी के लिए रिज्यूम कैसे बनाया जाता
है, इसके बारे में बात करेंगे. जब हम नौकरी के लिए जाते है तब हम वहा पर रिज्यूम
देना पड़ता है.

अगर आप
resume बनाना नहीं जानते तो आज यहाँ पर हम आपको resume कैसे बनाया जाता है, ये
बताएँगे.
इससे
पहले हम ने ए बताया था की, हम खुद जॉब के लिए ProfessionalResume कैसे बनाते है.
रिज्यूम
देखकर ही हमे जॉब के लिए इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते है. इसलिए रिज्यूम में जो भी
जानकारी देते है वो सही होनी चाहिए.
रिज्यूम
क्या होता है?
रिज्यूम
हमारे बारे में समरी होती है. याने जिसको हम ब्यौरा कह सकते है. इसमें हमारे बारे
में थोड़े शब्दों में जानकारी होती है. इसमें आम तौर पर हमारा नाम, काम, एजुकेशन होता
है.
रिज्यूम कैसे बनाए
Resume हम खुद ऑफलाइन या फिर किसी साईट से ऑनलाइन बना सकते है. रिज्यूम में क्या
क्या होना चाहिए.
1. Educational
Details:
आपकी
एजुकेशन डिटेल्स ऐड करे. जो मैं मैं कोर्स, है वो भी ऐड कर सकते है.
2. Experience:
अगर
आपके पास इससे पहले का कुछ एक्सपीरियंस है तो उसको भी ऐड करे.
3. Hobbies:
आपको
क्या क्या चीज़े पसंद है वो जरुर ऐड करे.
4.
Certification:
आपने
कंप्यूटर, या और किसी चीज़ में सर्टिफिकेशन किया है तो उसको भी रिज्यूम में ऐड कर
ले.
ऑनलाइन रिज्यूम कैसे बनाए:
2 मिनट
में ऑनलाइन रिज्यूम बना सकते है. ऑनलाइन resume बनाने के लिए निचे दी गयी स्टेप
फॉलो करे.
स्टेप
1:
इस
वेबसाइट को ओपन करे. इस साईट पर फ्री में रिज्यूम बना सकते है. बनाया गया रिज्यूम
को 3 अलग अलग फॉर्मेट में पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते है.
स्टेप
2:
साईट
पर जाने के बाद रिज्यूम फॉर्मेट में से एक फॉर्मेट सेलेक्ट करे.
स्टेप
3:
अब
अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस, पूरा एजुकेशन ऐड करे. इसमें सभी जानकारी सही
तरीके से write कर ले.
अगर
आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है. हम
आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे.
0 Comments: