WhatsApp Status Mai Image Or Video Ko Kaise Lagaye, WhatsApp Staus se photo, video download kaise kare Whatsapp Par Video, Image status Kaise upload Kare,
Whatsapp
आज सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला सोशल नेटवर्किंग साईट है. Whatsapp फीचर में हम Video, Image
Status अपलोड करे सकते है. इसके लिए हमे क्या करना होगा ये हम आपको
बताने वाले है.
Whatsapp
Status में हम विडियो, GIF, टेक्स्ट ये अपलोड
कर सकते है. Whatsapp Status फीचर update में एक अच्छी बात
दी गयी है, जब हम स्टेटस अपलोड करते है तो वो 24 Hour तक ही रहेगा. और साथ ही
स्टेटस को किस किस ने देखा है ये भी जान सकते है.
Whatsapp पर
Video, Image Status कैसे Upload करे
सबसे
पहले आपको whatsapp को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर update करना होगा. अगर आपने अभी तक
अपडेट नहीं किया है तो इसको अपडेट कर ले.
1. अपडेट
करने के बाद अब आप अपने मोबाइल से Whatsapp को ओपन करे. अब Whatsapp में दूसरी टैब
में STATUS का टैब दिखाई देगा उसपर क्लिक करे.
2. उसमे
My Status पे click करे.
3. माय
स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके मोबाइल का कैमरा ओपन होगा. सिर्फ
आपको अपनी सेल्फी, इमेज अपलोड करनी है तो तो कैमरा से निकालकर अपलोड कर सकते है.
Or अगर
आप गैलरी में से इमेज, GIF, अपलोड करना चाहते है तो फिर से माय स्टेटस पर क्लिक
करे. अब वहा से गैलरी ओपन करे, और आपको जो भी इमेज, gif अपलोड करना चाहते है वो
सेलेक्ट करे.
Whatsapp पर Video Status कैसे Upload करे
चलिए
अब जानते है, की विडियो स्टेटस कैसे अपलोड किया जाता है.
1. Whatsapp
ओपन करे.
2. अब
status टैब को ओपन करे.
3. my
status पे क्लिक करे.
4. अब
गैलरी से विडियो को सेलेक्ट करे, सेलेक्ट करने के बाद अब विडियो को क्रॉप कर के
उसका duration तय कर सकते है.
विडियो
स्टेटस में सिर्फ 30 सेकंड का विडियो ही अपलोड कर सकते है. हम चाहे तो उस विडियो
पर टेक्स्ट, एमोजी भी ऐड कर सकते है.
तो इस
प्रकार हम Whatsapp Status में हम
विडियो, GIF, टेक्स्ट ये अपलोड कर सकते है.
0 Comments: