CBSE 10th,12th HSC Result 2020

CBSE 10th, 12th result date, CBSE 10th Result Kaise Dekhe , CBSE 12th Result Kaise Dekhe, CBSE Class X, 12th Result 2020.110th ka result date, 12th class ka result kab aayega

बहुत से स्टूडेंट होंगे जीनोने सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम दी है. चाहे वो एसएससी का हो या 12 वी का. बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार बहुत से स्टूडेंट और उनके घरवाले कर रहे है. CBSE 10th, 12th result date क्या होगी, वो आने वाले समय में हम आपको अपडेट कर के बता देंगे.

Central Board of Secondary Education, Delhi इस में 10 वी और 12 वी में कई सारे स्टूडेंट एग्जाम दे चुके है. अब उनको इंतजार है नतीजो का.

हम आपको यहाँ पर ये बताएँगे की CBSE Board का Result कैसे चेक किया जाता है. इसके लिए कोण सी वेबसाइट चाहिए. इनकी जानकारी आपको निचे देने जा रहे है.

कभी कभी वेबसाइट के सर्वर पर ज्यादा लोग रिजल्ट देख रहे होते है इसलिए सर्वर प्रॉब्लम आता है. लेकिन हम आपको 2,3 वेबसाइट बताएँगे.

About CBSE Board:

बोर्ड को Central Board of Secondary Education (CBSE) नेशनल लेवल का बोर्ड है. जो की यूनियन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा मैनेज किया जाता है. इंडिया में 19000 से भी ज्यादा स्कूल और other कंट्री में 211 से भी ज्यादा स्कूल CBSE से एफिलिएट है.

CBSE बोर्ड की शुरवात 3 November 1962 को हुई थी. सीबीएसई बोर्ड का Headquarters New Delhi, India में है.

सीबीएसई द्वारा हर साल मार्च महीने में 10 वी और 12 वी की एग्जाम कंडक्ट की जाती है. जिसका रिजल्ट माय महीने के अंतिम हफ्ते में गोषित किया जाता है. वैसे ही AIEEE,IIT-Joint Entrance Exam (JEE)  जैसी एंट्रेंस एग्जाम भी बोर्ड द्वारा ली जाती है.

How to check CBSE Board Result

स्टेप 1:
सबसे पहले http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट को ओपन करे. वहा पे आपको जो रिजल्ट देखना है याने 10 वी और 12 वी इसको सेलेक्ट करे.

स्टेप 2:
Enter Your Roll Number: अपना रोल नंबर डाले जो हॉल टिकेट पर है.
Enter date of birth: अपनी जन्म्थिथि डाले.
Enter school no: स्कूल का इंडेक्स नंबर डाले वो भी हॉल टिकेट पर होता है और सबमिट पर क्लिक करे.
cbse board result date

अगर ऊपर दी गयी वेबसाइट सर्वर लोड की वजह से ओपन ना हो तो आप निचे दी गयी वेबसाइट भी ओपन कर के रिजल्ट देख सकते है.


तो इस प्रकार हम CBSE 10th, 12th का result चेक कर सकते है. तो इस प्रकार CBSE 10th Result Kaise Dekhe , CBSE 12th Result Kaise Dekhe इसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया है, अगर आपको इससे जुदा कोई सवाल हो, तो आप हमे निचे कमेंट में शेयर कर सकते है.

आने वाले रिजल्ट के लिए आपको हमारी तरफ से शुभकामनाएं. 


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: