Freelancer क्या है? Freelancing Work, Jobs कैसे किया जाता है


Freelance meaning in Hindi, फ्रीलांसर क्या होता है? फ्रीलांसिंग का वर्क क्या होता है. इन जैसे कई सवाल आपके आते होंगे.

freelancing in hindi

Freelancer क्या है?

Freelancing या freelancer एक वक्ती होता है, जो self employed की तरह काम करता है, एक फ्रीलांसर अकेला ही कई कंपनी, क्लाइंट के लिए वर्क करता है. फ्रीलांसर अपने हिसाब से टाइम मैनेज कर के जॉब पूरा करता है.


फ्रीलांसर अपने हिसाब से पार्ट टाइम में वर्क करता है. एसी कई साइट्स है, जहा पर हम फ्रीलांसर के रूप में रजिस्ट्रेशन करते है.

वहा अपने स्किल अपलोड करते है, जैसे logo designing, content writing, website development, android app development, typing प्रोफाइल में ऐड करते है.

अपने स्किल से हिसाब से फ्रीलांसिंग साईट पर जॉब सर्च करना होता है, और बिड लगानी है, अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वो आपको वर्क देता, हम उस वर्क को पूरा कर के देने पर क्लाइंट हमे पैसे देता है, आम तौर पर पेमेंट डॉलर में होती है जो paypal के द्वारा हमे मिलती है.

फ्रीलांसर सिर्फ उतना ही काम करता है जितना उस प्रोजेक्ट में दिया गया है, उसके बाद उस क्लाइंट से उसका कोई मतलब नहीं होता है.

Freelancing से कितना कमा सकते है?

Freelancing एक एसा काम है जहा पर हम फिक्स्ड इनकम नहीं बता सकते. यहाँ पर कमाई अपने स्किल पर रिर्भर होती है. साथ में आपको कितना वर्क मिलता है, आप कितने समय में पूरा करते है, उसपर भी कमाई निर्भर होती है.

कई लोग part time $100-$1000(मंथली) कमा लेते है, तो कई लोग 2 दिन में $50-$ 100 तक कमाते है.

फ्रीलांसर पर काम करने के लिए क्या स्किल चाहिए :

इसमें कोई फिक्स स्किल की मांग नहीं ही, आप जिस फिल्ड में परफेक्ट है, उसके अनुसार काम कर सकते है. लेकीन इसमें ज्यादा वर्क
Typing/data entry
Excel data entry,
Web designing,
Photoshop editing,
Logo designing,
Translating,
Web scraping
Content writing
SEO
Link building
इन जैसे स्किल के ऊपर भी वर्क किया जाता है.

Best Freelancing Website:

अगर आप नए है, और अपना लक फ्रीलानिंग पर अपनाना चाहते है तो उसके लिए हमे कुछ अच्छी और trusted साईट के बारे में पता होना जरुरी है.
कुछ बढिया फ्रीलान्सिंग वेबसाइट
Odesk
Truelancer
Upwork
Freelancer
Fiverr
contentmart.com


वेबसाइट को ज्वाइन कैसे करे :

अगर आप फ्रीलांसर का काम करना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या करना है.
जैसे किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाना है.
वहा जाकर signup पर क्लिक कर के अपना नाम, ईमेल, पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करना है.
अपना ईमेल वेरीफाई करना होगा.
अपने साईट पर अपने Profile में आपने skill ऐड करने है, अपना वर्किंग एक्सपीरियंस ऐड करे.
अब अपने स्किल के हिसाब से जॉब पर बिड लगाए, काम मिलने पर उसको पूरा कर दे.


Freelancing के बारे हमने आपको समजाने की कोशिश की है, फिर भी आपको कोई जानकारी समज में नहीं आती है वो कमेंट में हम से पुछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

7 comments:

  1. i wanna work as freelancer as web designer i also complete RS-CIT , so plz tell me how can i improve my skill in web design and web site design.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Sumit,
      Sabse pahale aap Youtube, w3schools se web design ke bare me sikhiye, Uske bad aap upar di gayi freelancing site par work kar sakate hai.

      Delete
  2. Sir I'm rekha pawar mene aaj hi freelancer join kiya or ek oder bhi mila h sells k
    Pr smjh nhi aa rha h kese work kru plzz help me sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Rakha,
      Uske liye aap Youtube par video dekheyi aapko kayi tutorial mil jayenge.

      Delete
    2. Sir freelancer pr kaam kaise krate hai

      Delete
    3. @Pintu,
      Iske liye youtube par video dekhiye.

      Delete
  3. Nice article thanks for sharing

    ReplyDelete